[nextpage title=”Snowboarder Girl Chased By Something” ]
पिछले कुछ महीनों से सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक भालू स्कीइंग कर रही लड़की का पीछा करते हुए नजर आ रहा है। सिडनी की रहने वाली 19 साल की लड़की ने जापान के हकुबा में स्कीइंग के दौरान यह वीडियो हुए शूट किया। लड़की का कहना था कि वह गाना गाते हुए स्कीइंग कर रही थी, तभी एक भालू उसका पीछा करने लगा जिसके उसे भनक तक नहीं लगी। वीडियो देखने के बाद उसे यह जानकारी हुई।
अगले पेज पर देखिए वीडियो….
[/nextpage]
[nextpage title=”Snowboarder Girl Chased By Something 1″ ]
वीडियो में नजर आने वाला दृश्य आपको भयावह लग सकता है। वीडियो में एक जंगली भालू स्कीइंग कर रही लड़की का पीछा करता हुआ नजर आ रहा है। लेकिन आपको बता दें कि इस वीडियो को एडिट करके यूट्यूब पर शेयर किया गया था, जिसके बाद से वायरल हुआ। इस वीडियो की सच्चाई दिखाने के लिए कुछ लोगों ने इस वीडियो को दोबारा एडिट किया और यूट्यूब पर शेयर किया।
अगले पेज पर देखिए इस वीडियो का सच:
[/nextpage]
[nextpage title=”Snowboarder Girl Chased By Something 2″ ]
https://www.youtube.com/watch?v=WQyKpdAEQQE
फोटोशॉप और वीडियो एडिटिंग के इस दौर में एक वीडियो में दिखाए गए तथ्यों को किस तरह से तोड़ा-मरोड़ा जा सकता है इन दोनों वीडियो को देखकर समझा जा सकता है। लड़की का पीछा करते भालू के वीडियो के बारे में अधिकतर लोगों की यही राय थी कि यह एक फर्जी वीडियो है। यह वीडियो एक पब्लिसिटी स्टंट है यह दिखाने के लिए कुछ लोगों ने उस वीडियो को थोड़ा सा एडिट किया और वीडियो की सच्चाई सामने आ गई। ऊपर दिए गए गए वीडियो को देखकर पता चलता है वीडियो एडिट करके भालू को लड़की का पीछा करते हुए दिखाया गया है। जबकि नीचे दिए गए वीडियो में लड़की का पीछा एक कुत्ता कर रहा है।
[/nextpage]