[nextpage title=”Pepsi Mood” ]
एग्जाम के वक्त कॉलेज कैंपस में एक अलग ही माहौल होता है। सभी अपनी किताब खोले चुपचाप कोने में बैठे पढ़ाई में लगे होते हैं। ऐसे में पेप्सी ने युवाओं में एग्जाम के तनाव को कम करने के लिये दिल्ली कॉलेज में एक पेप्सी वेंडिंग मशीन लगाई, जिसमें युवाओं को एक अनोखे अंदाज में 6 अलग-अलग मूड में एक टास्क करने को कहा गया। सही से टास्क करने पर ही युवाओं को पेप्सी की बोतल नसीब हुई। युवाओं ने इन टास्क को जिस अनोखे अंदाज में पूरा किया, उसे देखकर आपकी हँसी छूट जाएगी। कम्पनी का युवाओं को एग्जाम फीवर कम करने का यह तरीका कितना कारगर रहा, इस बात का अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।
अगले पृष्ठ पर देखिये वीडियो….
[/nextpage]
[nextpage title=”Pepsi Mood Vending Machine” ]
वेंडिंग मशीन में जिस तरह के अनोखे टास्क दिए गए थे और युवाओं ने उन टास्क को जिस तरह से पूरा किया, उसे देखकर अपनी हंसी पर काबू रख पाना मुश्किल है। पेप्सी के लिए युवाओं की जद्दोजहद देखते ही बनती है। उनमें से किसी को मशीन के सामने डांस करना पड़ा, तो किसी को मशीन को चूमना पड़ा। पेप्सी ने युवाओं में एग्जाम फीवर को काम करने के लिए जिस तरीके को पेश किया, वह अनोखा होने के साथ-साथ बेहद कारगर भी रहा।
[/nextpage]