शूटर दादी तो आपको याद ही होगी, जिन्होंने नेशनल टीवी के रियलिटी शो ‘इंडिया गोट टैलेंट’ में धूम मचा दी थी. उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से ताल्लुख रखने वाली दादी निशाना लगाने में माहिर है और अब वो युवतियों में आत्मनिर्भरता जगा रहीं हैं.
अनोखी मिसाल हैं दादी-
https://www.youtube.com/watch?v=bq77e-cPPP8&feature=youtu.be
- उम्र के जिस पड़ाव में इन्साद जिंदगी से हर मान लेता है उस उम्र में शूटर दादी निशानेबाजी करतीं हैं.
- दादी भारत के सबसे बड़े रियलिटी शो का हिस्सा भी रह चुकीं हैं.
- दुनिया की सबसे उम्रदराज़ 82 वर्षीया दादी का नाम प्रकाशी है.
- उनकी ढलती उम्र और कमज़ोर शरीर भी उन्हें अचूक निशानेबाजी करने से रोक नहीं पाई.
- 60 साल की उम्र में उन्होंने निशानेबाजी सीखना शुरू किया था.
- तब लोग उनके इस जज्बें का मजाक उड़ाते थे.
- जब दादी निशानेबाजी सीखने शूटिंग रेंज जाती थी तप लोग कहते थे कि बुढ़िया इस उम्र में कारगिल जाएगी क्या.
- लेकिन दादी ने इस सब बातों की परवाह किये बगैर निशानेबाजी सीखी.
- आज दादी न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे भारत ने अपना नाम रोशन कर चुकीं हैं.
- दादी ने गोल्ड मैडल सहित कई पदक और पुरस्कार जीते हैं.
- अब दादी युवतियों को शूटिंग सीखती है.
- दादी इस समय लखनऊ में है और उन्हें एक निजी कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें