हिंदी फिल्म ‘तुम्‍हारी सुलु’ की मुख्य अभिनेत्री विद्या बालन अपने शानदार अभिनय और बेबाकी अंदाज के लिए जानी जाती हैं। विद्या ने बॉलीवुड को कई अच्‍छी फ़िल्में दी हैं। विद्या बालन बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री बन चुकी हैं। 1995 में आई फिल्म ‘हम पांच’ से विद्या बालन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। 2014 में विद्या बालन को भारत सरकार द्वारा पद्म श्री अवार्ड से नवाजा गया था जो सभी के लिए यह बहुत गर्व की बात हैं। विद्या बालन ने अब तक के फ़िल्मी करियर में हर तरह के किरदार निभाए हैं। विद्या बालन के बारे में तो सभी जानते होंगे लेकिन आज हम आपको उनकी खूबसूरत और हॉट बहन के बारे में बतायेंगे जिसके बारे में जानकार सभी दंग रह जायेंगे।

तस्वीरें हो रही वायरल :

  • बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन की इस बहन का नाम प्रियामणि है।

https://www.instagram.com/p/BjQMJRVF9WX/?taken-by=pillumani

  • विद्या जहाँ बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम हैं, तो प्रि‍या साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सुपर स्‍टार हैं।

https://www.instagram.com/p/BjGhJaEFsV4/?taken-by=pillumani

  • प्रियामणि साउथ की फिलोमों में एक जाना माना नाम बन चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/Bi0pFy1l9es/?taken-by=pillumani

  • प्रियामणि के पिता का नाम वासुदेव मणि अय्यर और माँ का नाम लता अय्यर है।

https://www.instagram.com/p/BgkNmbal4YI/?taken-by=pillumani

  • बॉलीवुड फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में प्रियामणि एक आइटम सांग में नजर आई थी।

https://www.instagram.com/p/BfcQ_dqFZVQ/?taken-by=pillumani

  • प्रियामणि ने तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम जैसी कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया हैं।

https://www.instagram.com/p/BfMD6dQlk3t/?taken-by=pillumani

  • प्रियामणि ने तमिल फिल्म ‘अवरे अतगाड़ु’ से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

https://www.instagram.com/p/BemHwNml9zC/?taken-by=pillumani

  • इसके बाद तमिल फिल्म पृथिवीरां में अभिनय किया था जिसके लिए उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था।

https://www.instagram.com/p/BeCEqxmlaaZ/?taken-by=pillumani

  • साउथ इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाने वाली प्रियमणि देखने काफी सुंदर और हॉट हैं।

https://www.instagram.com/p/BcgZa3CFX5s/?taken-by=pillumani

  • प्रियामणि के पति का नाम मुस्तफा राज है जिनसे उन्होंने 2017 में शादी की थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें