अगले तीन ओलंपिक खेलों के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए सरकार ने टास्क फ़ोर्स का गठन किया है. इस टास्क फ़ोर्स की घोषणा खेल मंत्री विजय गोयल ने की. इस टास्क फाॅर्स में गठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुमोदन के बाद किया गया है.
टास्क फ़ोर्स में शामिल हुए पुलेल्ला गोपीचंद और अभिनव बिंद्रा-
- ओलंपियन और कोच पुलेल्ला गोपीचंद और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा को शामिल किया गया है.
- हाल ही में अभिनव बिंद्रा को पुनर्गठित लक्ष्य ओलंपिक पोडियम (टॉप) समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.
- इसके अलावा टाइम्स ग्रुप के चीफ एडिटर राजेश कालरा को भी इस टास्क फ़ोर्स में शामिल किया गया है.
- स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन ओम पाठक, ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के सीईओ विरेन रासकिन्हा और हॉकी कोच बलदेव सिंह भी अगले तीन ओलंपिक खेलों की कार्य योजना तैयार करेंगे.
अगले तीन ओलंपिक खेलों के लिए कार्य योजना तैयार करने के लिए सरकार ने टास्क फोर्स का गठन किया: @VijayGoelBJP pic.twitter.com/05ew6OakhA
— UttarPradesh . Org (@WeUttarPradesh) January 30, 2017
- फरीदाबाद मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के एप्लाइड साइंस के प्रोफेसर और अध्यक्ष जीएल खन्ना भी टास्क फ़ोर्स के सदस्य हैं.
- गुजरात के स्पोर्ट्स अथॉरिटी के डायरेक्टर जनरल संदीप प्रधान भी तीन ओलंपिक खेलों के लिए कार्य योजना तैयार करेंगे.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व CAG विनोद राय को सौंपी बीसीसीआई की कमान
यह भी पढ़ें: ‘द ग्रेट खली’ ने 5 रुपए कमाने के लिए छोड़ा स्कूल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें