2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में घोटाले के आरोपी सुरेश कलमाड़ी और इनेलो नेता और हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय चौटाला भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के आजीवन अध्यक्ष बनाए गए हैं. इस फैसले पर खेल मंत्री विजय गोयल ने हैरानी जताई है और कहा है कि सरकार इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं रखेगी. फिलहाल सुरेश कलमाड़ी के सलाहकार हितेश जैन ने कहा है कि जब तक उनका नाम कोर्ट से पूरी तरह साफ़ ना हो जायें वो आईओए द्वारा दी गई आजीवन अध्यक्षता ग्रहण नहीं करेंगे.
सरकार नहीं रखेगी आईओए से संबंध-
- खेल मंत्री ने कहा है कि सरकार इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के साथ किसी भी तरह का संबंध नहीं रखेगी.
Transparency & accountability is vital in #sports; until #Kalmadi & #Chautala resign or are removed, we will not deal with IOA in any form.
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) December 28, 2016
- उन्होंने कहा, ‘ऐसा तब तक चलेगा जब तक सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला को आईओए के अध्यक्ष पद से हटाया नहीं जाता या फिर वो खुस उससे हट नहीं जाते हैं.’
- विजय गोयल ने कहा, ‘खेलों में पारदर्शिता और जवाबदेही सबसे ज़रूरी है.’
- इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा था, ‘हम सुरेश कलमाड़ी और अभय चौटाला की आजीवन अध्यक्ष बनाने से जुड़े आईओए के प्रस्ताव पर हैरान हैं.’
- आगे इस फैसले को अस्वीकार किया.
- उन्होंने कहा कि ये दोनों गंभीर भ्रष्टाचार और आपराधिक मामलों में आरोपों कला सामना कर रहे हैं.’
Shocked by SureshKalmadi & AbhayChautala's appointment as IOA life presidents;both face serious corruption charges,will seek a report+action
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) December 27, 2016
- खेल मंत्रालय ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
- दूसरी तरफ इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के सूत्रों के मुताबिक ये फैसला परम्पराओं के अनुरूप ही लिया गया.