भारतीय पेशेवर मुक्केबाज़ विजेंदर सिंह ने कहा कि वह तंजानिया के फ्रांसिस चेका का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. चेका के खिलाफ विजेंदर सिंह अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट का खिताब बचाने शनिवार को नई दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में उतरेंगे. अभी तक विजेंदर ने पेशेवर मुक्केबाज़ी में सात मुकाबलें खेले हैं और अपराजित रहे हैं.
आत्मविश्वास से भरे हैं विजेंदर-
- बीजिंग ओलिंपिक-2008 में कांस्य पदक विजेता विजेंदर सिंह पिछले सात-आठ सप्ताह से अभ्यास कर रहे हैं.
- विजेंदर ने कहा, ‘मै तैयार हूँ और उन्हें बताना चाहता हूँ कि कौन बेहतर है.’
- उन्होंने कहा, ‘मैंने इस खिताब को बड़े सम्मान के साथ हासिल किया है, मै इसे जाने नहीं दूंगा.’
- विजेंदर ने आगे कहा, ‘मै सिर्फ पंच से जवाब दूंगा.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए मुक्केबाज़ी और प्रदर्शन मायने रखता है.’
विजेंदर अभी बच्चा है-
- विजेंदर के विपक्षी चेका ने उन्हें कम अनुभव वाला मुक्केबाज़ बताया.
- चेका का कहना है कि उनका 43 मुकाबलों का अनुभव विजेंदर के लिए भरी पड़ेगा.
- चेका ने कहा, ‘वह अभी बच्चा है और पेशेवर रिंग का उन्हें ज्यादा अनुभव नहीं हैं.’
- आगे चेका ने कहा, ‘मेरे पंच विजेंदर को शुरूआती राउंड में ही बाहर कर देंगे.’