[nextpage title=”viral” ]
हमारे देश की असली धड़कन तो यहाँ के गाँव है। भारत की करीब 72% जनसँख्या गाँवों में निवास करती है। ये किसान ही है जो दिन-रात मेहनत करते हुए पूरे देश के लिए अन्न पैदा करते है और अपने परिवार का भरण पोषण करते है। देश के किसान विभिन्न तरह के उत्पादन से जुड़े है। भारत के लगभग 7 करोड़ कृषक डेरी व्यवसाय में लगे हुए है। भारत में एक ऐसा भी जगह है जहाँ पर दूध और दही बिलकुल मुफ्त (milk) मिलता है।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
गुजरात में बसा है गाँव :
- इस कलियुग में जहाँ लोग बस सभी से किसी भी तरह अपना मतलब निकालने में लगे हुए है।
- वहीँ भारत में ही एक गाँव ऐसा है जहाँ पर दूध-दही को लोग मुफ्त में लोगो को देते है।
- गुजरात के धोकड़ा गाँव में कुछ लोग वहाँ के लोगो को दूध मुफ्त में ही दे देते है।
- आज के समय में जहाँ इंसान की भी कोई कीमत नहीं रह गयी है।
- हर कोई एक-दूसरे से किसी न किसी कारण से जुड़ा हुआ है।
- भारत के इस गाँव में मुफ्त में लोगो का दूध-दही देना अपने आप में एक चमत्कार है।
- यहीं के रहने वाले एक नागरिक ने बताया कि उन्हें हर महीने हजारो रुपयों का दूध मुफ्त मिलता है।
- मगर उस गाँव में रहने वाले लोग ऐसा क्यों करते है, ये अभी तक पता नहीं चल सका है।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें