एक वक्त था जब कपड़ो में डिज़ाइन व स्टाइल का चलन नहीं हुआ करता था, तब एक साधारण का कपड़ा हुआ करता था जिसे लोग लपेट लिया करते थें। एक आज का वक्त है कि पहने के लिए लोगों के पास कपड़ो में डिज़ाइन और वेराइटी का कोई अंत ही नहीं है। कुछ साल पहले जहां लोगों के पास पहनने के लिए कपड़े ना होना उनकी मजबूरी हुआ करती थी तो वहीं आज लोग शौक से और स्टाइल के मारे कपड़े पहनना पसंद नहीं करते हैं। इस मॉडन होते ज़माने में आज भी भारत में एक ऐसी जगह है जहां महिलाएं साड़ी के साथ ब्लाउज़ नहीं पहनती हैं। उनके ऐसा करने के पीछे कोई दबाव नहीं बल्कि कोई अन्य कारण है।
बहुत ख़ास है कारण :
- आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में ऐसा गांव हैं जहां महिलाएं बिना ब्लाउज़ के साड़ी पहनती हैं।
- लेकिन ऐसा करना उनकी कोई मजबूरी नहीं बल्कि सालों से चली आ रही उनकी परंपरा है।
- छत्तीसगढ़ के एक आदिवासी इलाके की महिलाएं आज भी अपनी वर्षों पुरानी प्रथा को निभा रही हैं।
- इस प्रथा में वे अपनी पहनी हुई साड़ी के नीचे ब्लाउज़ नहीं पहनती है।
- इस अजीबोगरीब प्रथा को वहां ‘गातीमार’ स्टाइल के नाम से जाना जाता है।
- हैरानी की बात हैं कि महिलाओं को अपनी ये स्टाइल अपने आप में काफी सुविधाजनक लगती है।
- उनका कहना है कि खेत में काम करने व बोझा उठाने में उन्हे इसमें सुविधा मिलती है।
- इन आदिवासी इलाकों में भारी गर्मी पड़ती है और उन्हे ब्लाउज़ के बिना साड़ी पहनना काफी आरामदेह लगता है।
- हालांकि वक्त के साथ- साथ यहां भी बदलाव होते दिखने लगे हैं।
- यहाँ की नई पीड़ी की महिलाएं जो अब साड़ी के साथ कभी- कभी ब्लाउज़ पहन लिया करती हैं।
आपको बता दें कि अब यह मात्र एक परम्परा नही रह गयी है बल्कि शहरों में अब बिना ब्लाउज के साड़ी पहनने का फैशन चल पड़ा है. कुछ मॉडलों ने इसके समर्थन में बिना ब्लाउज के साड़ी पहनकर सोशल साइट्स पर अपनी तस्वीरें पोस्ट भी कर रही हैं जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं।