सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर अब बिकने को पूरी तरह से तैयार है. लेकिन इसे कोई खरीददार नहीं मिल रहा है. यह तो सभी जानतें होंगें कि कम्पनी लगातार घाटे में जा रही है. जिसके कारण कम्पनी धीरे-धीरे अपने प्रोडक्ट्स को भी बंद करने की तैयारी कर रही है. हाल ही में भारत से दर्जनों कर्मचारियों को कम्पनी से निकाला था.
ट्विटर करेगा ‘वाइन’ एप बंद :
- कम्पनी ने एक एलान किया है कि वह ‘वाइन’ एप बंद कर देगी.
- यह ‘वाइन’ एप कम्पनी का सबसे लोकप्रिय एप है.
- कम्पनी के एप बंद करने के एलान से काफी लोग निराश हो सकतें हैं.
- इस तरह का फैसला कम्पनी इसलिए ले रही है क्योंकि ट्विटर को अब अपना भविष्य अँधेरे में नजर आ रहा है.
- हाल ही में ट्विटर द्वारा दिए गये बयान के मुताबिक ‘वाइन’ (wine) एप तो बंद हो जाएगा.
- लेकिन इस एप की वेबसाइट चलती रहेगी.
- यह वेबसाइट हमेशा के लिए नहीं बल्कि कुछ दिनों के लिए ही चलेगी.
- ताकि यूजर्स यहाँ से कोई भी वीडियो डाउनलोड करके सेव कर सकें.
- ट्विटर के एक प्रवक्ता ने ही यह बताया है कि अगले महीने यह एप बंद हो जायेगा.
- लेकिन अभी उनसे इस एप के बंद होने की कोई डेट नहीं पता चली है.
- माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने 20 13 में वाइन की शुरुआत की थी.
- जिसमें सिर्फ 6 सेकेंड से छोटे वीडियो ही शेयर किये जाते हैं.
- धीरे धीरे यूजर्स में यह काफी लोकप्रिय भी हो गया.
- इसके बाद कम्पनी ने एक वीडियो स्ट्रीमिंग एप पेरिस्कोप (Periscope) लॉन्च किया था.
- लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या कम्पनी इस एप को भी बंद कर देगी.
यह भी पढ़े :इस दिवाली 28 हजार का OnePlus3 स्मार्टफोन सिर्फ 1 रुपये में !
यह भी पढ़े :इंटेक्स कम्पनी ने अब तक का सबसे सस्ता फोन किया लांच!