वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल।
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राजाराम यादव के भाषण का एक वीडियो फिर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे कुलपति राजाराम यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए अपने विवादित बयान से पुनः सुर्ख़ियों में आगये है।
उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल के एक विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय का रोजगार पर दिया गया शानदार भाषण/सुझाव सुनें। इस भाषण को सुनने के बाद देश मे एक भी बेरोजगार नहीं बचेगा। देशहित में सभी सुनें। pic.twitter.com/WbFmh8J2dD
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) June 27, 2020
दरहसल पूर्वान्चल यूनिवर्सिटी के कुलपति द्वारा दिए गए बयान का वायरल वीडियो किसी कार्यक्रम का है हालांकि इसकी जानकारी नही है। वायरल हुए इस वीडियो में छात्रों को खजड़ी ख़रीदने की नसिहत दी जा रही है। जो की बड़ी ही तेज़ी से पिछले कुछ दिनों से वायरल हुआ है जिसमे छात्रों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा है कि खंजरी बजाना भी बड़ा रोजगार है। फिर क्या इस वायरल वीडियो पे कई लोग सोशल मीडिया पे शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।
ये महोदय एक #युनिवर्सिटी के #कुलपति हैं, छात्रों को एक नया #रोज़गार सिखा रहे हैं, #खंजडी बजाकर #भजन गाकर #भीख मॉंगना इनकी नज़र में रोज़गार है
चाय, पकौडा नामक रोज़गार के बाद अब भीख मांगना भी रोज़गार है । pic.twitter.com/cYAwvrZDwy— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) June 26, 2020
हालांकि UttarPradesh.org इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करते। वायरल वीडियो में कुलपति अपने संबोधन में जिक्र करते हुए बता रहे हैं कि जब वह एक बार ट्रेन से स्कूल जा रहे थे तब उन्होंने ट्रेन में एक आंख के अंधे को देखा जो वहां गीत गा रहा था। कि अखियां अंधी हैं हरि दर्शन को प्यारी… । जब वो गाता था तो उसको दो दिन के पैसे मिल जाते थे और अगले स्टेशन पर उतर जाता था।इस वायरल वीडियो में कुलपति बता रहे हैं कि यह बेरोजगारी का जो डंडा पीटा जा रहा है। चारों तरफ,या विदेशों द्वारा फैलाया गया है। अपने देश में ऐसा कुछ भी नहीं है जो चाहेगा उसको पर्याप्त रोजगार यहां मिल सकता है बस उसे लेने की कला होनी चाहिए। हलाकि इस वायरल वीडियो के सम्बन्ध में जब कुलपति से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।