वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. राजाराम यादव के भाषण का एक वीडियो फिर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे कुलपति राजाराम यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान दिए गए अपने विवादित बयान से पुनः सुर्ख़ियों में आगये है।

 

दरहसल पूर्वान्चल यूनिवर्सिटी के कुलपति द्वारा  दिए गए बयान का वायरल वीडियो किसी कार्यक्रम का है हालांकि इसकी जानकारी नही है। वायरल हुए इस वीडियो में छात्रों को खजड़ी ख़रीदने की नसिहत दी जा रही है। जो की बड़ी ही तेज़ी से पिछले कुछ दिनों से वायरल हुआ है जिसमे छात्रों को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा है कि खंजरी बजाना भी बड़ा रोजगार है। फिर क्या इस वायरल वीडियो पे कई लोग सोशल मीडिया पे शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

हालांकि UttarPradesh.org इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करते। वायरल वीडियो में कुलपति अपने संबोधन में जिक्र करते हुए बता रहे हैं कि जब वह एक बार ट्रेन से स्कूल जा रहे थे तब उन्होंने ट्रेन में एक आंख के अंधे को देखा जो वहां गीत गा रहा था। कि अखियां अंधी हैं हरि दर्शन को प्यारी… । जब वो गाता था तो उसको दो दिन के पैसे मिल जाते थे और अगले स्टेशन पर उतर जाता था।इस वायरल वीडियो में  कुलपति बता रहे हैं कि यह बेरोजगारी का जो डंडा पीटा जा रहा है। चारों तरफ,या विदेशों द्वारा फैलाया गया है। अपने देश में ऐसा कुछ भी नहीं है जो चाहेगा उसको पर्याप्त रोजगार यहां मिल सकता है बस उसे लेने की कला होनी चाहिए। हलाकि इस वायरल वीडियो के सम्बन्ध में जब  कुलपति से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें