भारतीय टीम-ए और अंडर 19 टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कप्तान विराट कोहली और मुख्य कोच अनिल कुंबले की तारीफ़ की. उनके अनुसार विराट और कुंबले ने ऐसा माहौल तैयार किया है जिसमें युवा खिलाड़ी सहज महसूस कर रहे हैं.
विराट और कुंबले ने तैयार किया सहज माहौल-
- राहुल द्रविड़ के अनुसार नायर और जयंत इसलिए सफल हुए हैं क्योंकि इसके लिए एक ‘प्रक्रिया’ बनाई गई है.
- द्रविड़ ने कहा, ‘ये खिलाड़ी ‘ए’ टीम और घरेलू प्रदर्शन के बाद यहां पहुंचे हैं.’
- उनके अनुसार राष्ट्रीय स्तर के ढांचे में जो माहौल बनाया गया है, इसीलिए ऐसा हुआ है.
- द्रविड़ ने कहा, ‘खिलाड़ी इस माहौल में सहज महसूस कर रहे है और शानदार प्रदर्शन कर रहे है.’
- राहुल द्रविड़ ने इसका श्रेय विराट और अनिल को दिया जिन्होंने यह माहौल बनाया हैं.
- पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए तिहरा शतक बनाने वाले करुण नायर की तारीफ की.
- द्रविड़ ने कहा, ‘करुण को पहला टेस्ट शतक और फिर तिहरे शतक में तब्दील करते हुए देखना शानदार है.’
- उन्होंने कहा, ‘उनका काम ‘ए’ या अंडर-19 टीमों के लिए परिणाम दिलाने के बजाय राष्ट्रीय टीम के लिए बेहतरीन खिलाड़ी मुहैया कराना है.’