भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मैच-दर-मैच कुछ न कुछ कमाल करते नजर आ ही रहे है। कभी वो कप्तानी में कोई रिकॉर्ड बनाते हैं तो वो रनों की बरसात करते है। इसी क्रम में विराट कोहली ने हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ एक-मात्र टेस्ट खेलते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले कोहली पहले कप्तान बने ।
कोहली ने पूरे किया सीजन के 1000 रन-
- विराट कोहली ने मैच में खेलते हुए 1000 रन का आंकड़ा पार किया।
- विराट का यह 2016-17 सीजन का 1000 रन है।
- इस टेस्ट से पहले तक कोहली के 2016-17 सीजन के आठ टेस्ट में 964 रन बनाए थे।
- कोहली को 1000 के आंकड़े तक पहुंचने के लिए मात्र 36 रनों की आवश्यकता थी।
- चेतेश्वर पुजारा के आउट होते ही कप्तान विराट कोहली मैदान पर उतरे।
- हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए कोहली ने जैसे ही 36 रन बनाए, उनके इस सीजन के 1000 रन पूरे हो गए।
- कोहली भारत के सातवें खिलाड़ी बने जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
- इसके अलावा यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले कप्तान बने।