टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली बेमिसाल फॉर्म में हैं. इसलिए उनके द्वारा बनाए जा रहे रिकॉर्डों की तुलना अक्सर सचिन से की जाती है. कोहली तेजी से सचिन के नक्शेकदम पर चल रहे हैं. बतौर कप्तान कोहली के पास सचिन से आगे निकलने का शानदार मौका है.
कोहली सचिन को छोड़ सकते हैं पीछे-
- कोहली ने टेस्ट मैचों में बतौर कप्तान 6 शतक जमाए हैं.
- वहीं सचिन के नाम कप्तान के रूप में 7 शतक दर्ज हैं.
- सचिन से ज्यादा शतक मोहम्मद अजहरूद्दीन (9 शतक) और सुनील गावस्कर (11 शतक) का नाम आता है.
- सचिन इस मामले में विराट से महज एक शतक ही आगे हैं.
- ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ कोहली उन्हें पीछे छोड़ सकते हैं.
- विराट कोहली ने 48 टेस्ट मैचों में 13 और 176 वनडे मैचों में 26 शतकीय पारी अपने नाम की हैं.
- वह 39 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ अपने दौर के मौजूदा बल्लेबाजों के बीच सबसे चमकते सितारे नजर आते हैं.
- भारत-इंग्लैंड सीरीज़ उनके लिए एक बार फिर ऐतिहासिक हो सकती है.
कोहली की कप्तानी में टीम लगातार जीत रही-
- इस सिलसिले में मो. अज़हरुद्दीन (47 मैचों में 14 जीत), सौरव गांगुली (49 मैचों में 21 जीत) और एमएस धोनी (60 मैचों में 27 जीत) ही उनसे आगे हैं.
- विराट कोहली ने 48 टेस्ट मैचों में 13 और 176 वनडे मैचों में 26 शतकीय पारी अपने नाम की हैं.
- इसके अलावा विराट इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं, जो टी-20 में कभी जीरो पर आउट नहीं हुए.
- विराट ने 45 टी-20 मैचों की 41 पारियों में 57.13 की औसत से 1657 रन बनाए हैं.