अपनी बल्लेबाजी की दम पर भारतीय क्रिकेट टीम को कई मौके पर जीत दिलाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली की गिनती आज दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। टीम इडिंया के इस बल्लेबाज ने किक्रेट में होने वाली मैच फिक्सिंग को लेकर अपनी बेबाक राय देते हुए कहा कि मैच फिक्सिंग को किसी कानून बनाकर नही रोका जा सकता है, यह तभी रूक सकती है जब किक्रेट खेलने वाला हर खिलाड़ी इसका विरोधी हो जायेगा।
भारत के टेस्ट कप्तान और सुपर-स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मैच फिक्सिंग को लेकर अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि जो भी अधिकारी हैं और जो भी संस्थाएं हैं, वो पूरी कोशिश कर रही हैं कि खेल से फिक्सिंग को दूर किया जाए, लेकिन जब तक इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ी ही सख्ती से इसके खिलाफ नहीं होगें तब तक इसेे पूरी तरह हटाना मुश्किल है। उन्होने कहा कि अगर किसी खिलाड़ी ने यह सोच लिया कि उसे मैच फिक्सिंग करनी है तो आप उसे किसी भी हाल में नही रोक सकते।
जब विराट कोहली से यह पूछा गया कि उनके सामने कभी मैच फिक्सिंग को लेकर कोई आफॅर आया है तो उन्होंने कहा कि उनके क्रिकेट करियर में अभी तक उनके सामने मैच फिक्संग या स्पॉट फिक्स को लेकर कभी कोई प्रस्ताव नहीं आया है और वो भगवान की दुआ रही तो आगेे भी इस तरह का कोई प्रस्ताव उनके सामने नही आयेगा।