पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में तीसरे मुक़ाबले से ठीक पहले टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने ‘बॉल-टेंपरिंग’ के मुद्दे पर खुल कर अपनी बात रखी है. उनका कहना है कि हमारा ध्यान सीरीज़ से भटकाने के लिए ‘बॉल-टेंपरिंग‘ विवाद को बढ़ाया जा रहा है.
‘आईसीसी ने मुझसे कुछ नहीं कहा’-
- ‘बॉल-टेंपरिंग’ के मुद्दे पर कोहली ने खुल कर मीडिया से बात की.
- उन्होंने कहा, ‘आईसीसी के अलावा इस तरह की खबरें मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती है.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘ये सारा विवाद हमारा ध्यान सीरीज से भटकाने के लिए किया गया है.’
- उन्होंने बताया कि आईसीसी जब तक मुझे से कुछ ना कहे तब तक मेरे लिए अखबार में छपे लेख कोई मायने नहीं रखते है.
- कोहली ने कहा, ‘अगर मैंने कुछ गलत किया होता तो आईसीसी मुझसे ज़रूर पूछताछ करता.’
- ‘बॉल-टेंपरिंग’ के मुद्दे को विराट ने सिर्फ एक आरोप बताया और कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है.
कुंबले और सहवाग ने किया कोहली का समर्थन-
- पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग ने ब्रिटिश मीडिया की आलोचना की.
- उन्होंने कहा कि विराट कोहली ने गेंद के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की थी.
- सहवाग ने कहा कि अगर वो ये आरोप लगाना चाहते थे तो पहले टेस्ट के बाद लगाते.
- उन्होंने कहा, ‘दूसरा टेस्ट खत्म होकर ये आरोप लगाना आईसीसी के लिए जायज़ नहीं है.’
- कोच कुंबले ने साफ़ किया कि वो इस तरह की ख़बरों को ज्यादा हवा भी नहीं देना चाहते है.
- इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि हमारा कोई भी खिलाड़ी इस तरह की गतिविधि का हिस्सा नहीं था.