कोहली ने एक बार शिक्षक दिवस के मौके पर कैसे अपने इस गुरु को इमोशनल कर दिया था. यह खुलासा खेल पत्रकार विजय लोकपल्ली की किताब ‘ड्रिवन’ में किया गया है.
2014 का है मामला-
- किताब में कोहली के कोच राजकुमार शर्मा के हवाले से बड़ी इमोशनल घटना का जिक्र किया गया है.
- राजकुमार ने बताया है कि एक दिन सुबह उनके घर की घंटी बजी तो उन्होंने दरवाजा खोला और देखा कि सामने विराट का भाई विकास खड़ा है.
- विकास ने कहीं फोन मिलाया और उन्हें पकड़ा दिया.
- दूसरी ओर से विराट की आवाज आई, ‘हैप्पी टीचर्स डे सर.’
- इसी दौरान विकास ने उनके हाथ में चाबियों का गुच्छा पकड़ा दिया.
- विकास ने उन्हें घर से बाहर आने को कहा.
- दरवाजे पर एक स्कोडा रैपिड रखी थी जो विराट ने अपने गुरु को उपहार में दी थी.
- राजकुमार ने कहा है कि यह सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि उनके बीच का मजबूत संबंध था.
विराट का निकनेम ‘चीकू’-
- दिल्ली की टीम मुंबई में रणजी मैच खेल रही थी.
- विराट ने फर्स्ट क्लास में कुल 10 मैच भी नहीं खेले थे.
- वह वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, रजत भाटिया और मिथुन मिन्हास जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ टीम में थे और ड्रेसिंग रूम में इन खिलाड़ियों के साथ होने से काफी खुश थे.
- एक दिन वह अपने नए हेयर स्टाइल में होटल लौटे और खिलाड़ियों से पूछा, कैसा लग रहा हूं?
- इस पर अस्सिटेंट कोच अजित चौधरी ने कहा कि चीकू जैसे लग रहे हो.
- तभी से विराट का यही निकनेम फेमस हो गया और विराट ने भी इसका बुरा नहीं माना.
यह भी पढ़ें: युवी के मां ने दिया आकांक्षा के आरोपों का जवाब
यह भी पढ़ें: कबड्डी विश्व कप 2016: सेमीफाइनल में प्रवेश पाने के लिए उतरेगी भारतीय टीम