बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी के दौरान रांची टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को कंधे में चोट आई थी जिसके कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम और निर्णायक मैच में कोहली को ड्रेसिंग रूम में बैठना पड़ा था. अब विराट की यह कंधे की चोट उनके आईपीएल-10 में खेलने पर संशय जताया जा रहा है.
कोहली को ठीक होने में लगेगा वक़्त-
- धर्मशाला टेस्ट के बाद विराट कोहली ने कहा था कि उन्हें ठीक होने में अभी समय लगेगा.
- ऐसे में उनकी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बड़ा झटका लग सकता है.
- विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान है.
- आईपीएल का दसवां संस्करण 6 अप्रैल से शुरू होगा.
- इस संस्करण का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स के बीच होना है.
एबी डी विलियर्स को मिल सकती है टीम की कप्तानी-
- कप्तान विराट की गैरमौजूदगी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डीविलियर्स को दी जा सकती है.
- बता दें कि एबी डीविलियर्स दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान हैं.
- इसके अलावा वो आईपीएल के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार भी है.
- हालाँकि उन्होंने कभी भी आईपीएल में कप्तानी नहीं की है.
- लेकिन उनकी कप्तानी के अनुभव को देखते हुए उन्हें यह ज़िम्मेदारी दी जा सकती है.
यह भी पढ़ें: अहंकारी हैं विराट, बच्चों जैसा कर रहे बर्ताव: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया
यह भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉज ने साधा विराट पर निशाना, बिग-बी ने दिया जवाब!