भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली हर सीरीज और हर मैच में नए-नए रिकार्ड्स कायम करते जा रहे है. इसी क्रम में विशाखापत्तनम में अपना 50वां टेस्ट खेल रहे विराट एक अनूठे रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. इससे पहले सुनील गावस्कर, गुंडप्पा विश्वनाथ, पाली उमरीगर, वीवीएस लक्ष्मण, कपिल देव भी इस रिकॉर्ड को बनाने से चूक चुके है.
दो शतक का रिकॉर्ड-
- विराट से पहले 5 ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ है जो इस रिकॉर्ड को बनाने से चूक गए थे.
- इनमें उमरीगर (112), विश्वनाथ (124,31), गावस्कर (13,221), कपिल (13,100*) और लक्ष्मण (178 रन) शामिल हैं.
- विराट इस अनोखे रिकॉर्ड की दहलीज़ तक पहुँच गए थे.
- पहली पारी में कोहली ने 167 रन बनाये थे.
- लेकिन दूसरी पारी में 81 रन पर ही आउट हो गए और रिकॉर्ड बनाने से चूक गए.
बने ये रिकार्ड्स-
- बतौर कप्तान कोहली ने सचिन के बराबर 7 शतक लगाये है.
- विशाखापत्तनम के मैदान पर कोहली ने सभी प्रारूपों को मिलकर 5 मैच खेल लिए हैं और सभी में अर्धशतक भी जड़ चुके है.
- इस मैच की पहली पारी में विराट 167 रन बना कर अपना दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे.
- विराट ने पिछले दो सीरीज में एक दोहरा शतक लगाया है.
- उनकी पिछली दोनों शतकीय पारियां दोहरे शतक के रूप में थी.
- विराट ने वर्ष 2016 में अब तक तीन शतक (विशाखापत्तनम के शतक को मिलाकर) बनाये है.