ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद टेस्ट नंबर वन टीम के कप्तान विराट कोहली ने मैच हारने का कारण कैच छूटना और साझेदारी की कमी को बताया। इसके साथ ही भारतीय टीम के कप्तान ने इस हार को सकारात्मकता से लिया और कहा कि हमें इस हार की आवश्यकता थी ताकि हमें यह पता चले कि हम कहां है।
कोहली ने हार को सकारात्मकता से लिया-
- विराट कोहली ने कहा कि लोग ऐसा सोचने लगे थे कि हम हार नहीं सकते, तो यह संभव नहीं है।
- भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि हमारे दिमाग में ऐसा बिल्कुल नहीं था।
- उन्होंने कहा, ‘हम अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगें तो कोई भी टीम हरा देगी।’
- उन्होंने कहा कि टीम के बल्लेबाज मैच में कोई साझेदारी नहीं कर पाए थे यहीं इस मैच की सबसे बेकार चीज थी।
- आगे उन्होंने कहा कि हम सही समय पर विकेट लेने में सफल नहीं रहे।
- इसके बाद विराट ने कैच छोड़ना को टीम की हार का सबसे बड़ा कारण बताया।
- विराट कोहली ने कहा कि टीम के खिलाडि़यों ने कई बेहतरीन कैच छोड़ दिए।
- इसमें विपक्षी टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ के कैच भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर के जाल में फंसी टेस्ट नंबर वन टीम, मिली करारी हार
यह भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट इतिहास में विराट टीम ने दर्ज किया शर्मनाक रिकॉर्ड