टीम इंडिया की बागडोर अब विराट कोहली के हाथों में पूरी तरह आ चुकी है. चयनकर्ताओं ने उन्हें शुक्रवार को औपचारिक रूप से टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट का कप्तान नियुक्त कर दिया है. विराट कोहली कप्तानी मिलने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी के योगदान को नहीं भूले हैं. उन्होंने धोनी को कप्तान ही नहीं बल्कि अपना संरक्षक भी बताया है.
टीम से बाहर होने से बचाया-
- विराट ने कहा कि मुश्किल दौर में धोनी ने कप्तान और सीनियर खिलाड़ी के रूप में उनका हमेशा साथ दिया.
- उन्होंने बताया कि खराब प्रदर्शन के बावजूद धोनी ने कई बार टीम से बाहर होने से भी उन्हें बचाया था.
- विराट कोहली ने बीसीसीआई.टीवी को दिए इंटरव्यू की एक क्लिंपिग पोस्ट की है.
- इसमें विराट कोहली ने कहा, ‘एमएस धोनी की जगह भरना अपने आप में बहुत बड़ी बात है.’
- उन्होंने कहा कि धोनी का नाम आते ही दिमाग में पहला शब्द जो आता है, वह ‘कप्तान’ है.
- उन्होंने कहा, ‘आप एमएस धोनी को किसी अन्य चीज़ से नहीं जोड़ सकते, मेरे लिए वह हमेशा कप्तान रहेंगे.’
- वीडियो में आगे उन्होंने कहा, ‘धोनी ऐसे इंसान थे जो मेरे करियर के शुरुआत दिनों में मार्गदर्शक और कप्तान थे.’
- विराट ने कहा, ‘धोनी ने मुझे एक क्रिकेटर के रूप में उभरने का पर्याप्त समय दिया और कई बार मुझे टीम से बाहर होने से बचाया.’
COMING UP SOON on https://t.co/CPALMGgLOj – Skipper @imVkohli talks about Captain @msdhoni #TeamIndia #INDvENG pic.twitter.com/OLenwzoVBg
— BCCI (@BCCI) January 7, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें