भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हैदारबाद में बांग्लादेश के खिलाफ एक-मात्र टेस्ट मैच खेलते हुए अपने टेस्ट कॅरियर का 16वां टेस्ट शतक जड़ा। विराट ने यह शतक 129 गेंदों में पूरा किया। इस पारी में विराट ने 10 चौके लगाए। इसके साथ ही विराट ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बराबरी कर ली है।
विराट ने की गांगुली के शतकों की बराबरी-
- भारत के कप्तान विराट कोहली ने अपना 16वां विकेट जड़कर गांगुली के 16 शतकों की बराबरी की।
- विराट भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक के मामले में विराट 8वें स्थान पर आ गए हैं।
- विराट ने अभी तक जिस भी टीम के साथ टेस्ट खेला है सभी के खिलाफ शतक जड़ा है।
- भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 6 शतक, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ 3 -3 शतक जड़े।
- इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ 1-1 शतक लगाए है।
2016 में नंबर वन विराट-
- 2016 में कप्तान विराट ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
- बीते साल कोहली ने 18 पारियों में 1215 रन बनाए थे।
- इस दौरान उन्होंने 3 दोहरे शतक और 4 शतक लगाए।
यह भी पढ़ें: दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनौती देने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता: सौरभ वर्मा
यह भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी पश्चिम बंगाल में खोलेंगे क्रिकेट अकादमी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#kohli 16th test century
#Kohli best innings
#kohli century
#kohli century record
#kohli test century
#only test
#sourav ganguly
#virat century against bangladesh
#Virat Kohli
#virat kohli century
#virat kohli record
#virat record
#एक-मात्र टेस्ट मैच
#टेस्ट मैच
#बांग्लादेश
#भारत
#विराट कोहली
#शतक