भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट के ज़रिये भारतीय सैनिक जवानों को दिवाली की शुभकामनाएँ दी हैं.
विराट ने भेजा Sandesh2Soldiers-
- विराट कोहली ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया.
- विडियो में विराट ने कहा, ‘इस दिवाली पर अपने जवानों को शुभकामनाएं देता हूं कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ करें.’
- उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि परिवार से दूर रहने का क्या मतलब होता है.’
- ‘आप जिस तरह देश की रक्षा कर रहे हैं वह सराहनीय है.’
- उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मेरे जवान भाइयों, विश्वास रखिए मैं और पूरा देश हमेशा आपके साथ है.’
- कोहली ने इसके अलावा देशवासियों से जवानों का सम्मान करने की अपील भी की.
- उन्होंने कहा, ‘जहां भी कोई सैनिक दिखे उसे सलामी दें.
- अंत में उन्होंने कहा, ‘हम शांतिपूर्वक त्यौहार का लुत्फ तभी उठा पातें हैं, क्योंकि वे हमारी रक्षा में लगे हुए हैं. जय हिंद!’
- अभी हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट कर देश के जवानों को दिवाली की शुभकामनाएँ दी थी.
- उन्होंने अपने सन्देश में कहा था, ‘आज हमारा देश मन रहा है मौज, क्योंकि हमारे पास है इतनी जबरदस्त फ़ौज.’
- आइये आप भी सुनिए Sandesh2Soldiers विराट की ज़ुबानी-
Whenever you see a jawan, salute them. We get to celebrate festivals & live in peace because of them. Jai Hind 🇮🇳🇮🇳 #Sandesh2Soldiers pic.twitter.com/ncdZZ9qy9D
— Virat Kohli (@imVkohli) October 27, 2016
यह भी पढ़ें: अक्षय के बाद सहवाग ने भी भेजा ‘Sandesh2Soldiers’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें