पुणे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच में भारत को मिली हार के बाद हरभजन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए कहा कि विराट को चुनौती देने की कोई भूल न करे क्योंकि विराट शानदार वापसी करने में माहिर है।
वापसी में माहिर विराट-
- भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि विराट को चुनौती देने की गलती न करे।
- हरभजन के अनुसार विराट एक शानदार खिलाड़ी है साथ ही प्रेरक कप्तान भी है।
- इसके साथ ही भज्जी ने यह भरोसा भी दिलाया कि विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी करेंगें।
- इसके साथ ही टीम भी अपने पुराने ट्रैक पर वापसी करेगी।
- मालूम हो कि पहले भी विराट मैच में शानदार वापसी कर हार को जीत में बदलने का कमाल कर चुके है।
- भज्जी ने कहा कि विराट को न ललकारे क्योंकि वो बेहद आक्रामक स्वभाव के है।
- उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाडि़यों को विराट से बचकर रहने की सलाह दी है।
- इसके साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट नंबर वन टीम से ज्यादा दमदार मानने से इंकार किया।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली बने सर्वश्रेष्ठ कप्तान, 12 टेस्ट में से 9 जीते
यह भी पढ़ें: केवल प्रैक्टिस से नहीं बन सकते धोनी : मोहम्मद कैफ
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें