इंडियन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली 31 दिसंबर की रात बेंगलुरू में हुई छेड़छाड़ की घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने ऐसे घटनाओं को नज़रंदाज़ करने वाले और लड़कियों के कपड़ों पर सवाल उठाने वाले लोगों को कड़ा सन्देश दिया.

ऐसे समाज का हिस्सा बनकर नाखुश हैं कोहली-

  • कोहली ने अपने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बारे में सन्देश दिया है.
  • उन्होंने कहा है कि ऐसी कोई भी घटना किसी अच्छे समाज की निशानी नहीं हैं.
  • उन्होंने कहा कि वह ऐसे समाज का हिस्सा बनकर नाखुश हैं.
  • कोहली ने ऐसी हरकतों पर चुपचाप खड़े रहने वालों पर भी निशाना साधा है.
  • उन्होंने ऐसे लोगों से सवाल किया कि अगर किसी दिन उनके घरवालों के साथ ऐसा हुआ तो क्या वो चुप रहेंगे.
  • कोहली ने ऐसे लोगों को अपनी सोच बदलने की सलाह दी जो सोचते हैं कि ऐसा लड़कियों के छोटे कपड़े पहनने की वजह से हो रहा है.
  • उन्होंने कहा कि कोई लड़की क्या पहने, कैसे रहे, यह उसकी अपनी सोच और आज़ादी है.
  • कोहली ने लोगों से अपील की है कि ऐसा बर्ताव और लड़कियों से भेदभाव बंद करें.

 

यह भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: 1983 में कपिल देव ने भारत को जिताया था पहला विश्वकप

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू में हुई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ पर अक्षय ने दिया बयान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें