वीरेन्द्र सहवाग हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, कभी अपने मजेदार ट्वीट को लेकर तो कभी अपनी मजाकिया कॉमेंट्री को लेकर. इस बार ट्विटर पर सहवाग मस्ती-मज़ाक से इतर लोगों की मदद भी कर रहें है.
दिव्यांग ने एक्सीडेंट ने खोये अपने पैर-
- पिछले साल उत्तर प्रदेश के किसान के बेटे सतीश ने एक एक्सीडेंट में एक पैर खो दिए थे.
- डॉक्टरों ने पैरों की सर्जरी करवाने और नकली पैर लगवाने में कुल साढ़े सात लाख का खर्च बताया है.
- अपने बेटे की भविष्य के लिए पिता को मजबूरन अपनी ज़मीन बेचनी पड़ी.
- लेकिन फिर भी इतनी बड़ी रकम का इंतज़ाम ना कर सका.
- सतीश अपनी माँ-बाप के लिए बहुत कुछ करना चाहता है.
- इसके बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग ने मदद का हाथ बढ़ाया.
सहवाग आये मदद करने-
- सहवाग अपने फाउंडेशन ‘वीरेन्द्र सहवाग फाउंडेशन’ के ज़रिये सतीश की मदद कर रहे है.
- नजफगढ़ के नवाब ने हैशटैग #runsatishrun शुरू किया.
- सहवाग ने माना ‘पूरा भारत हाथ जोड़ेगा, अपना सतीश दौड़ेगा.’
हम सब में इतनी ताकत है की एक किसान के बेटे सतीश को अपने पैरों पर खड़ा करके उसकी ज़िन्दगी का रुख बदल सकते हैं । जो संभव हो,ज़रूर सहयोग करें। pic.twitter.com/kxaM77fGxj
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 3, 2016
- इससे भारी मात्र में लोग जुड़ रहे है और मदद के लिए आगे आ रहे है.
- लोग इस फाउंडेशन में रकम जामा कर अपना योगदान दे रहे है.
- इस मुहिम का ज़बरदस्त बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भी समर्थन किया है.
- साथ ही लोगो से इस मुहिम से जुड़ने की अपील भी की है.
The champ @imVkohli supporting #RunSatishRun & requesting everyone to come together & help a farmer's son Satish get an artificial leg & run pic.twitter.com/XzTdirLGvW
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 4, 2016
- विराट के साथ साथ गौतम गंभीर ने भी इस मुहिम में अपना योगदान दिया.
Thanks @GautamGambhir for your support in helping Satish stand on his feet.
Poora Bharat Haath Jodega,
Apna Satish Jald Daudega. pic.twitter.com/Vu0wBwkKeD— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 6, 2016
- यही नहीं, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने भी इस मुहिम में अपना योगदान दिया है.
- जिसका वीरू ने दिल से स्वागत किया.
This gesture from @henrygayle is a great example of the compassion we can have beyond boundaries.Satish shall soon Run.#RunSatishRun pic.twitter.com/3COsKMZi2V
— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 5, 2016
- इसके अलावा देश भार से लोग वीरू के इस अभियान में अपना सहयोग कर रहे है.
- सबकी यही इच्छा है कि सतीश जल्दी ही अपने पैरों पर खड़ा हो जाये.