वीरेन्द्र सहवाग हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं, कभी अपने मजेदार ट्वीट को लेकर तो कभी अपनी मजाकिया कॉमेंट्री को लेकर. इस बार ट्विटर पर सहवाग मस्ती-मज़ाक से इतर लोगों की मदद भी कर रहें है.

दिव्यांग ने एक्सीडेंट ने खोये अपने पैर-

  • पिछले साल उत्तर प्रदेश के किसान के बेटे सतीश ने एक एक्सीडेंट में एक पैर खो दिए थे.
  • डॉक्टरों ने पैरों की सर्जरी करवाने और नकली पैर लगवाने में कुल साढ़े सात लाख का खर्च बताया है.
  • अपने बेटे की भविष्य के लिए पिता को मजबूरन अपनी ज़मीन बेचनी पड़ी.
  • लेकिन फिर भी इतनी बड़ी रकम का इंतज़ाम ना कर सका.
  • सतीश अपनी माँ-बाप के लिए बहुत कुछ करना चाहता है.
  • इसके बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाज़ वीरेन्द्र सहवाग ने मदद का हाथ बढ़ाया.

सहवाग आये मदद करने-

  • सहवाग अपने फाउंडेशन ‘वीरेन्द्र सहवाग फाउंडेशन’ के ज़रिये सतीश की मदद कर रहे है.
  • नजफगढ़ के नवाब ने हैशटैग #runsatishrun शुरू किया.
  • सहवाग ने माना ‘पूरा भारत हाथ जोड़ेगा, अपना सतीश दौड़ेगा.’

  • इससे भारी मात्र में लोग जुड़ रहे है और मदद के लिए आगे आ रहे है.
  • लोग इस फाउंडेशन में रकम जामा कर अपना योगदान दे रहे है.

run-satish-run

  • इस मुहिम का ज़बरदस्त बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भी समर्थन किया है.
  • साथ ही लोगो से इस मुहिम से जुड़ने की अपील भी की है.

  • विराट के साथ साथ गौतम गंभीर ने भी इस मुहिम में अपना योगदान दिया.

  • यही नहीं, वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने भी इस मुहिम में अपना योगदान दिया है.
  • जिसका वीरू ने दिल से स्वागत किया.

  • इसके अलावा देश भार से लोग वीरू के इस अभियान में अपना सहयोग कर रहे है.
  • सबकी यही इच्छा है कि सतीश जल्दी ही अपने पैरों पर खड़ा हो जाये.

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें