इंडियन टीम के पूर्व विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर खूब छाए रहते है. ट्विटर पर वीरू कभी लोगों को सलाह देतें है, कभी सोशल मीडिया के ज़रियें लोगों की मदद करते है. मज़ाक करना तो वीरू की आदत ही है. वीरू अपने ख़ास अंदाज़ में जन्मदिन की बधाई देते है. इसके अलावा उन्होंने कई दिग्गजों को ट्रोल भी किया है.
इस बार निशाने पर अंपायर-
- इस बार वीरू के निशान पर है श्रीलंका के अंपायर कुमार धर्मसेना है.
- वीरू ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड के बीच चल रहे वन-डे सीरीज के दूसरे मैच का ज़िक्र किया है.
- इस सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के खिलाफ गेंदबाज़ के द्वारा किये गए अपील पर सहवाग ने ट्वीट किया है.
- उन्होंने कहा, ‘बस इत्ते से रह गया स्मिथ को सही फैसला देने में… भारत और बांग्लादेश की कामयाबी के बाद… अब ऑस्ट्रेलिया में भी’
Bas itte Se reh gaya,Smith ko sahi decision dene Se.
After grand success in India&Bangladesh, #DharmasenaReviewSystem now in Australia too. pic.twitter.com/6wcbDqddNc— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 6, 2016
धर्मसेना के कई फैसले निकले गलत-
- बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुई सीरीज में कुमार धर्मसेना के कई फैसले गलत निकले थे.
- इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज़ मोइन अली को धर्मसेना ने तीन बार आउट करार दिया था.
- बता दें कि तीनो बार ही डीआरएस के प्रयोग से वो आउट होने से बच गए थे.
- भारत-इंग्लैंड के बीच विशाखापट्नम में खेले गए टेस्ट मैच में भी धर्मसेना अंपायर थे.
- पारी के दौरान बल्लेबाजी कर रहे स्टुअर्ट ब्रॉड के पैड से लगी गेंद लेग स्टंप से बाहर जा रही थी.
- लेकिन धर्मसेना ने उन्हें आउट करार दिया था.