पूरा देश इस समय नोटबंदी की समस्या से जूझ रहा है. कुछ लोग मोदी के इस फैसले का समर्थन कर रहे है तो कई लोग उनका विरोध भी कर रहे है. बैंक और एटीएम के बाहर लम्बी-लम्बी कतारें लगी हुई है. कोई 500-1000 के नोटों को जमा करने के लिए बैंक पंहुचा है तो कोई इन्हें बदलने के लिए लाइन में लगा हुआ है. इन सब के बीच वीरेन्द्र सहवाग ने ट्विटर पर एक ट्वीट करके लाइन में लगने वाले लोगों के लिए एक मिसाल पेश की है.

‘कुछ घंटो के लिए बैंक की लाइन में लग ही सकते है’-

  • इस समय बैंकों में भीड़ भारी संख्या में है.
  • आलम यह है कि आम जनता को नोट बदलवाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
  • इस क्रम में सहवाग ने बैंक के बहार लाइन में लगने वालों को लेकर एक बयान दिया है.
  • उन्होंने कहा, ‘शहीद हनुमनथप्पा ने 6 दिन, -45 डिग्री सेल्सियस बर्फ के अन्दर 35 फीट दबे रहने के बाद भी बचाए जाने की उम्मीद में काट दिए. निश्चित तौर पर हम सभी लोग भी अपने देश के लिए कुछ घंटे बैंक की लाइन में लग सकते है.’

viru-tweet

  • बता दें कि नोटबंदी को लेकर सहवाग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन किया है.
  • कुछ दिन पहले सहवाग ने ट्वीट कर यह बताया था की 31 मार्च के बाद 500/1000 के नोटों को किन बैंकों में चला सकते है.
  • बैंक ऑफ़ गंगा, यमुना, सरस्वती, नर्मदा, गोदावरी में 500/1000 के नोटों को चला सकते है.
  • फिलहाल इन्होंने यह ट्वीट मज़ाकिया लिहाज में किया था.

 

यह भी पढ़ें: 500 और 1000 के नोट 31 मार्च के बाद कहाँ जमा करें, सहवाग ने सुझाया रास्ता

यह भी पढ़ें: B’DAY SPECIAL: देश की लड़कियों के लिए मिसाल है सानिया मिर्ज़ा

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें