आज क्रिकेट के दिग्गज़ प्लेयर रिक्की पोंटिंग का आज जन्मदिन है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिक्की पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान भी रह चुके है. रिक्की पोंटिंग ने 2004 से 2011 टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी और 2002 से 2011 तक वन-डे टीम की कप्तानी की है. जब तक रिक्की पोंटिंग ने ऑस्ट्रलियाई टीम की कप्तानी की वह समय टीम के लिए ‘गोल्डन इरा’ साबित हुआ. रिक्की पोंटिंग क्रिकेट के इतिहास में एक सफल कप्तान बन कर उभरे है. उनके जन्मदिन पर कई क्रिकेट हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है. लेकिन हम बात करने जा रहे है एक ऐसे ख़ास क्रिकेटर की जिसने एक अलग ही अंदाज़ में पोंटिंग को जन्मदिन की बधाई दी है.

पोंटिंग को मिली सबसे अनोखी बधाई-

  • पोंटिंग को सबसे अनोखी बधाई क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने दी है.
  • वीरू का सोशल मीडिया में अंदाज़ सबसे अलग है.
  • इसी क्रम में वीरू ने पोंटिंग को बधाई दी है.

  • वीरू ने लिखा, ‘हाव-भाव से मैंने सोचा ये रिक्की पोंटिंग है. फिर मुझे एहसास हुआ की ये तो पोइंटिंग है.’
  • आगे उन्होंने लिखा, ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ को जन्मदिन के बधाई, अपना पोंटी.’
  • इसके साथ वीरू ने रिक्की पोंटिंग की फोटो भी पोस्ट की है.
  • वीरू के इस मजेदार दांग से दी गई बधाई को पोंटिंग ने स्वीकार किया.
  • और वीरू को धन्यवाद भी किया.

https://twitter.com/mr_punter_/status/810727689036451840

यह भी पढ़ें: जीत की ट्राफी के साथ दिल्ली पहुंची टीम इंडिया, हुआ ज़ोरदार स्वागत

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें