[nextpage title=”viral” ]
भारत में जियो के आने के बाद से ही टेलिकॉम कंपनियों में अपने को बचाए रखने की एक होड़ मच गयी है। जियो के लगभग फ्री वाले ऑफर के सामने किसी भी कंपनी का कोई पैक असर नहीं कर रहा है। सभी कम्पनियां इसी कारण हर रोज अपने ग्राहकों के लिए नए और आकर्षक ऑफर लाकर किसी तरह बस उन्हें अपने पास बनाये रखना चाहती है। इसी क्रम में वोडाफोन (vodafone) ने भी जियो के फ्री वाले प्लान को टक्कर देने के लिए अपना एक नया प्लान बाजार में उतार दिया है। इसके बाद शायद जियो को भी इससे समस्या होने की उम्मीद जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें, बूझो तो जानें: इस तस्वीर में छिपी है एक लोमड़ी, आपको मिली क्या!
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
244 रूपये का है टैरिफ (vodafone) :
- बीते दिनों जियो ने देश भर के सभी ग्राहकों के लिए फ्री डाटा और कालिंग की सुविधा शुरू की थी।
- यही वजह है कि बहुत कम समय में ही जियो के 10 करोड़ भी ज्यादा ग्राहक बन चुके है।
- कुछ दिनों पहले ही जियो के एमडी मुकेश अंबानी ने फ्री स्मार्टफोन को भी लांच किया था।
- ये स्मार्टफोन अगस्त माह से बिक्री के लिए भारतीय बाजार में उतारा जाएगा।
- इसमें डाटा भी अनलिमिटेड 4G कालिंग भी अनलिमिटेड दी गयी है।
- अब वोडाफोन ने लगता है जियो के इस ऑफर का तोड़ निकाल लिया है।
- वोडाफोन ने ग्राहकों के लिए 244 रूपये का एक नया टैरिफ बाजार में उतारा है।
- इसके तहत ग्राहकों को 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड 3G या 4G डाटा की सुविधा दी जाएगी।
- मगर वोडाफोन ने इसके लिए एक ऐसी शर्त भी रखी है जो शायद किसी को पसंद नहीं आयेगी।
- कंपनी द्वारा ये फायदा सिर्फ पहले रिचार्ज अर्थात नए ग्राहकों को ही दिया जाएगा।
- इसके साथ ही दूसरे रीचार्ज पर इसकी वैधता घटकर 35 दिन की हो जाएगी।
- साथ ही 346 का भी एक प्लान है जिसमें भी ग्राहकों को फायदा मिल सकता है।
- इसके तहत ग्राहकों को हर दिन 1GB डाटा और अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा दी जा रही है।
ये भी पढ़ें, टीवी शो में शाहरुख़ खान ने गलती से बताया अपना ‘मोबाइल नंबर’, हो गया वायरल!
[/nextpage]