मुकेश अंबानी ने जब से रिलायंस जियो को लाया है तब से जियो और बाकी दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के बीच हर सप्ताह उठा-पटक का दौर जारी है। अब जियो को पटकनी देने के लिए वोडाफोन एक नया प्लान लेकर आया है। इस अॉफर के तहत ग्राहकों को 3 महीने के लिए हर महीने 9 GB 4G डेटा मिलेगा।
पोस्टपेड अॉफर्स :
- आपको बता दें कि प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए अगल-अलग ऑफर्स मौजूद हैं।
- पोस्टपेड ग्राहकों के लिए दो प्लान्स हैं।
- पहले में यूजर्स को अगले तीन रिचार्ज साइकल के दौरान हर महीने 9 GB फ्री 4G डेटा मिल रहा है।
- दूसरे में 12 महीने के लिए 3 GB फ्री डेटा दिया जा रहा है।
- मगर इसके लिए कंपनी ने एक शर्त रखी है।
- शर्त के मुताबिक ग्राहकों को कुल 27 GB फ्री 4G डेटा पाने के लिए,
- 1 GB या उससे ज्यादा डेटा प्लान वाला वोडाफोन रेड प्लान भी रखना होगा।
- वहीं 36 GB फ्री 4G डेटा पाने के लिए केवल रेड अनलिमिटेड प्लान्स की ही जरुरत होगी।
प्रीपेड अॉफर्स :
- खबरों के मुताबिक वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स को 9 GB फ्री 4G डेटा दे रहा है।
- जिसे ग्राहक 3 बार या 3 महीने के लिए पा सकते हैं।
- कंपनी के अनुसार जो प्रीपेड यूजर 1,2,3,5 या 7 GB 3G/4G डेटा प्लान खरीदतें हैं तो वो 9 GB फ्री 4G डेटा पाने के योग्य हैं।