मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन कई रिकार्ड्स बने है. विराट कोहली ने लगातार तीन टेस्ट मैचों ने दोहरे शतक जमाये है, जयंत यादव ने 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 104 रन बनाये, ऐसा करने वाले जयंत पहले बल्लेबाज़ बने. इसके अलावा वानखेड़े स्टेडियम के नाम भी एक रिकॉर्ड कायम हो चुका है.
वानखेड़े में सबसे बड़ा स्कोर-
- भारत ने इग्लैंड के खिलाफ 631 रन बनाकर टीम इंडियन ने वानखेड़े स्टेडियम में सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है.
- इसके साथ ही वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने एक रिकॉर्ड बनाया है.
- यह रिकॉर्ड है टीम के सर्वाधिक स्कोर का.
- इससे पहले वेस्टइंडीज ने साल 1975 में इसी स्टेडियम में भारत के खिलाफ 604 रन बनाये थे.
- भारत ने इस पारी से पहले साल 1993 में इंग्लैंड के ही खिलाफ 591 रन बनाये थे.
वानखेड़े ने सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर-
- वानखेड़े स्टेडियम में विराट ने शानदार 235 रनों की पारी खेली.
- यह इस स्टेडियम का दूसरा सर्वाधिक स्कोर है.
- इससे पहले इस सूची में वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड का नाम आता है.
- क्लाइव लॉयड ने साल 1974 में भारत के खिलाफ 242 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
- विराट का नंबर इस सूची में दूसरे नंबर पर है.
- विनोद कांबली ने साल 1993 में 224 सर्वाधिक रन वानखेड़े में बनाये थे.
- सुनील गावस्कर ने साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 205 रन बनाये थे.