सचिन तेंदुलकर और वासिम अकरम की जर्सी की नीलामी हुई. इस नीलामी में दोनों के बीच कांटे का मुकाबला हुआ. इस नीलामी का आयोजन ब्रेबोर्न स्टेडियम स्थित क्रिकेट क्लब ऑफ़ इंडिया (सीसीआई) में हुआ. यह अपने स्तर की भारत में पहली नीलामी थी.
अकरम ने सचिन को पछाड़ा-
- गुरुवार शाम को सचिन और अकरम की जर्सी की नीलामी हुई जिसमें दोनों के बीच कड़ा मुकाबला रहा.
- पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम की 1992 वनडे वर्ल्ड कप की जर्सी की नीलामी हुई.
- सचिन तेंदुलकर की 2003 वर्ल्ड कप की जर्सी की नीलामी की गई.
- सचिन ने अपनी जर्सी पर खुद हस्ताक्षर किये थे.
- वसीम अकरम की जर्सी का बेस प्राइज 70 हज़ार रुपए था.
- अकरम की जर्सी की बोली 8 मिनट चली.
- इसके साथ अकरम की जर्सी 3,40,000 रुपए में बिकी.
- दूसरी तरफ सचिन की जर्सी का बेस प्राइज एक लाख रुपए था.
- लेकिन वो अकरम की जर्सी के बराबर नहीं पहुँच पाई,
- सचिन की जर्सी 3,30,000 रुपए में बिकी.
और क्या-क्या हुआ नीलाम-
- इस नीलामी की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ डॉन ब्रैडमेन से जुड़े सिक्के से हुई थी.
- ये सिक्के 36,000 रुपए में बिके.
- ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा चाँदी का सिक्का सचिन तेंदुलकर के लिए बनाया गया था.
- यह सिक्का 15,000 रुपए में बिका.
यह भी पढ़ें: दिग्गज़ गेंदबाजों को पीछे छोड़ नंबर-1 बने अश्विन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें