भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 246 से हराया है. भारत ने इस तरह पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. इसके बाद टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की ख़ासतौर पर डेब्यू जयंत यादव की.
‘सब सही इसलिए जीत संभव’-
- कप्तान कोहली ने कहा कि बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी में सारी चीज़ें सही रही इसलिए जीत संभव हुई.
- उन्होंने कहा, ‘पांच गेंदबाज़ों, जो विकेट हासिल कर सकते हैं, को खिलाना शानदार रहा.’
- जयंत के बारे में उन्होंने कहा, ‘इस टेस्ट की सबसे बड़ी सकारात्मक चीज रही जयंत का डेब्यू.’
- कोहली ने कहा कि जयंत को इंग्लैंड की पहली पारी में एक विकेट मिला, उसने कुछ रन बनाये और फिर चौथी पारी में तीन विकेट हासिल किए.
- टीम के बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए कोहली ने कहा, ‘हम पांच सेशन तक बल्लेबाजी करना चाहते थे.
- आगे उन्होंने बताया, ‘हम 450 से ज्यादा रन का स्कोर बनाना चाहते थे, जो हमने बनाये.’
- ‘इसके बाद गेंदबाजों ने दबदबा बनाया.’
- काफी लोगों ने राजकोट में टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठाए थे.
- इस पर कोहली ने कहा कि इसलिए हम इस मैच को जीतना चाहते थे.
- कोहली को दो पारियों में 167 और 81 रन की पारी खेलने के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया.
यह भी पढ़ें: विशाखापत्तनम में भारत ने दूसरा टेस्ट 246 रनों के भारी अंतर से जीता
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें