Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

ट्रेडिशनल ज्वेलरी को वेस्टर्न कपड़ो संग पहनें

wear traditional indian jewellery with western attire

wear traditional indian jewellery with western attire

वेस्टर्न ड्रेस के साथ पारंपरिक गहनों का मिलाजुला लुक आपको सबसे अलग और खूबसूरत लुक दे सकता है. अब वेस्टर्न कपड़ों के साथ इंडियन ट्रेडिशनल ज्वेलरी को टीमअप करके देखें. ये आपको सबसे हटके लुक तो देगा ही और इसके साथ आप एक बहुत फंकी लुक भी पाएंगे.

ट्राई करें ये स्टाइल्स:

अगर आप एक रॉयल लुक पाना चाहती हैं तो एक फुल लेंथ ब्लैक ड्रेस के साथ गोल्ड की कई लेयर वाला चोकर या फिर मोतियों से बने हुए नेकलेस को पहनें. इसके साथ ही आप हाथ में गोल्ड की एक कॉकटेल रिंग भी कैरी कर सकती हैं. ये आपको बहुत ही सोबर और रॉयल लुक देगा.

रंग बिरंगे मोतियों की माला अगर पहनना चाहती हैं तो वाइट शिफौन की फ्लोरी ड्रेस पर पहन कर देखें. गर्मियों में आज कल ये बहुत ट्रेंड में है. आप अपने लुक को थोडा अलग बनाने के लिए हल्की मोती की कलरफुल ज्वेलरी पहन सकती हैं.

डीप नेक ड्रेस या ऑफ शोल्डर ड्रेस आप कैरी करने वाली है तो आप उसके साथ हीरे की ट्रेडिशनल ज्वेलरी जैसे चोकर पहन सकती हैं. खास तौर से ब्लैक या इंडिगो कलर की ड्रेस पर डायमंड चोकर खूब फबेगा.

आज कल नोज पिन ट्रेंड में है. अब चाहे आप इंडियन वियर कर रहे हैं या वेस्टर्न दोनों पर ही नोज पिन ख़ास लुक देता है. अगर आप कैसुअल टीशर्ट्स जीन्स के साथ स्टड टाइप हल्की नोज पिन्ज़ कैरी कर सकती हैं.

अगर आप जम्पसूट कैरी कर रही हैं और उसके साथ कोई ज्वेलरी पहनना चाहती हैं तो मेटल की छोटी छोटी झुमकी को पहनें. ये आपको एक परफेक्ट इंडो-वेस्टर्न लुक देगा.

अगर पैरों की ज्वेलरी की बात की जाये तो शोर्ट जीन्स या रिप्ड जीन्स के साथ आप सिल्वर की पतली पायल पहन सकती हैं. इसके अलावा आप दो तीन मोती वाली पायल भी पहन सकती हैं. ये आपको बहुत ही कूल लुक देगा.

आपकी ये आदतें हो सकती हैं मानसिक बीमारी

 

Related posts

व्यंग: भूल गये सरकार ?

Krishnendra Rai
7 years ago

Social environment can shape behaviours!

Shivani Arora
8 years ago

Read how Twitter bots can promote good behaviour

Shivani Arora
8 years ago
Exit mobile version