मोहम्मद शमी और उमेश यादव के दमदार प्रदर्शन से भारत ने यहाँ वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 243 रन पर आउट करके उसे फालोआन के लिये मजबूर किया। शमी ने 66 रन देकर चार विकेट लिए। उमेश यादव ने भी 41 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके कारण भारत पहली पारी में 323 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर चुका है। लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी 43 रन देकर दो विकेट झटके।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक और रविचंद्रन अश्विन के 113 रनों की पारियों के कारण आठ विकेट खोकर 566 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी।
वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट ने 74 और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डोरिच ने नाबाद 57 की पारी खेले। मेज़बान टीम की पारी तभी लड़खड़ाना शुरू हो गई थी जब शमी ने डेरेन ब्रावो को मात्र 11 रनों पर ही पवेलियन लौटा दिया। लंच के बाद शमी ने मर्लिन सैमुअल्स और जेरमाइन ब्लैकवुड का विकेट लिया। इसके बाद उमेश यादव ने लगातार दो विकेट ले कर मेज़बान टीम को बैकफुट पर ला दिया।
हालांकि भारत को पहले घंटे के खेल में कोई सफलता नहीं मिली। कप्तान कोहली ने शमी और इशांत से गेंदबाजी की शुरुवात कराई थी। उन्होंने उमेश यादव को बदलाव के रूप में गेंदबाजी पर लगाया और फिर मिश्रा को गेंद सौंपी। यह प्रयास काम आया और मिश्रा ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बिशू को आउट करके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। उसके बाद तो मैच भारत की तरफ हो गया।