दुनिया का संभवत: सबसे तेजी से बढ़ने वाला सोशल मीडिया टूल मोबाइल इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स को हमेशा नये फीचर्स उपलब्ध करवाता ही रहा है। इसी क्रम में एक खबर आ रही है कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए अब जीआईएफ (GIF) इमेज का फीचर लेकर आया है।
यूजर्स के लिए लाया GIF :
- अब तक सभी यूजर्स GIF को बतौर मेसेज फॉरवर्ड कर पाते थे जिन्हें क्लिक करने पर खुलते थे।
- मगर GIF अब WhatsApp खुद दे रहा है।
- खबरों के अनुसार यह फीचर अभी बीटा टेस्टिंग वर्जन में है।
- हो सकता है कि इसी कारण से बिना किसी औपचारिक घोषणा से पूर्व ही यह फीचर यूजर्स को उनके वॉट्सऐप में दिखाई देने लगा है।
@WABetaInfo जानकारियों को अक्सर करता है लीक :
- WaBetaInfo (ट्वीटर अकाउंट) के रिपोर्ट्स के अनुसार वॉट्सऐप पिछले कुछ समय से इस नए फीचर पर काम कर रहा था।
- इसके साथ ही @WABetaInfo के अनुसार वॉट्सऐप बोल्ड और इटैलिक फ़ॉन्ट के लिए नया शॉर्टकट भी ला रहा है।
- ज्ञात हो कि @WABetaInfo वॉट्सऐप से जुड़ी आने वाली जानकारियों को अक्सर लीक करता रहा है।
- फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी के दुनिया भर में वॉट्सऐप के एक बिलियन से ज्यादा यूज़र बेस हैं
- जिनमें से कुल 200 मिलियन भारत से आते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें