दुनिया में आज ऐसा शायद ही कोई होगा जो स्मार्ट फोन रखने के बाद भी व्हाट्सएप यूज़ ना करता हो, लेकिन कल शुक्रवार को भारत समेत दुनिया भर में मैसेजिंग एप व्हाट्सएप अचानक बंद होने से यूज़र्स को कम से काम 1 घंटे तक परेशान होना पड़ा था. बता दें इस दौरान व्हाट्सएप यूज़र्स के लिए मैसेज भेजना ही नहीं बल्कि लॉग इन करने में भी भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस समस्या को लेकर अब वाट्सएप ने अपने यूजर्स से माफी मांगते हसे उनके लिए एक सन्देश भेजा है.
व्हाट्सएप प्रवक्ता ने मांगी माफी:
- व्हाट्सएप के जाने माने प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह दुनिया भर के व्हाट्सएप चलाने वाले यूजर्स को करीब एक घंटे तक परेशान होना पड़ा था.
- हालांकि, अब यूज़र्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
- आगे उन्होंने माफ़ी मांगते हुए कहा कि यह खराबी दूर कर ली गई है और इस असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं.
क्या कहा टेक वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने:
- बता दें कि कल दोपहर करीब 1 घंटे तक व्हाट्सएप सेवा बाधित होने से यूज़र्स के बीच हड़कंप सा मच गया था.
- वहीँ इस समस्या को लेकर टेक वेबसाइट डाउनडिटेक्टर ने बताया कि फेसबुक ओन्ड व्हाट्सएप के 55 फीसदी से ज्यादा यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ा.
- लेकिन अब ये परेशानी खत्म हो चुकी है और व्हाट्सएप पहले की तरह काम कर रही है.
ट्विटर के जरिये बताई परेशानी:
- बता दें कि वाट्सएप सेवा बाधित होने से परेशान यूज़र्स ने अपनी परेशानी बताने के लिए ट्विटर का सहारा लिया.
- जिससे ट्विटर पर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर हैसटैग वाट्सएपडाउन ट्रेंड करने लगा था.