इस दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जिन्हें देखने के बाद सबको हैरानी होती है। प्रकृति ने हमारे लिए जल, जंगल, पहाड़ सब बनाया है। इन सबका संतुलन बनाए रखने के लिए तरह-तरह के जीव-जंतु भी बनाए हैं। प्रकृति द्वारा बनाए जाये इन जीव-जंतुओं में से कुछ बहुत ही प्यारे हैं तो वहीँ कुछ बहुत ही ज्यादा खतरनाक भी हैं। अब ज़रा सोचिये अगर कोई खतरनाक जानवर कभी आपके सामने आ जाये तो आपकी हालत कैसी हो जाएगी। हाल ही में तंजानिया के गोल कोप्स सेरेन्गेटी नेशनल पार्क में जानवरों की फोटो लेने आये सैलानियों की गाड़ी में अचानक चीता आ गया और फिर जो हुआ वह एक सबक है।
जीप में घुसा चीता :
सभी की सांसे रुक गयी, जब एक चीता कूदकर उनकी जीप में चढ़ गया। जब चीता जीप में घुसा उस समय सबकी नजरें बाहर घूम रहे चीते के ऊपर थी।
चीता कब जीप के अंदर घुस गया, किसी को पता भी नहीं चला। जैसे ही चीता जीप में घुसा टूरिस्ट गाइड के साथ ही सभी सैलानियों की हालत एकदम खराब हो गयी लेकिन गाइड की सुझबुझ से बड़ी घटना होने से बच गयी।
गाइड ने कहा कि आप लोग बिलकुल धीरे-धीरे से सांस लीजिये जिससे चीते को आपसे कोई खतरा महसूस नहीं होगा और वह हमला नहीं करेगा।
10 सेकेंड बाद ही चीता सैलानियों को बिना कोई नुकसान पहुंचाए जीप से बाहर भाग गया। जिस जीप से सैलानी पार्क का सफ़र कर रहे थे, वह पूरी तरह से ओपन थी।
चीता उनसे सिर्फ एक फीट की दूरी पर पिछली सीट पर था। हेस ने इस पल को अपने सेल्फी कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।