Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

अंतिम संस्कार के बाद पति की राख के साथ पत्नी ने किया कुछ ऐसा

इसमें कोई शक नहीं कि मौत इस दुनिया का एक ऐसा सच है जिसे कोई नहीं झुठला सकता है। जो इंसान इस दुनिया में जन्म लेकर आया है, उसे एक न एक दिन इस दुनिया से जाना पड़ता है। कुछ लोग समय से पहले इस दुनिया को अलविदा कह कर चले जाते है और कुछ लोग काफी लम्बी उम्र जीने के बाद इस दुनिया को छोड़ कर जाते है। आज जिस घटना के बारे में हम आपको बताने जा रहे है, वो कुछ इसी मुद्दे से संबंधित है। जब हमारा कोई अपना इस दुनिया से चला जाता है तो हमें बेहद दुःख होता है। लेकिन एक महिला ने अपने पति की मौत के बाद कुछ ऐसा किया जिसे जानकर सभी दंग रह जायेंगे।

महिला ने किया कारनामा :

केसी नाम की एक महिला है और उसके पति का नाम शॉन था जिसकी अस्थमा अटैक के कारण मौत हो गई। जब किसी की मौत होती है तो हम उसकी राख यानि अस्थियो को समेट कर गंगा में पवित्र स्थान पर विसर्जित कर देते है। आपको जान कर हैरानी होगी कि केसी अपने पति की राख को एक डिब्बे में बंद करके अपने साथ घर ले आई। केसी ने अपने पति का अंतिम संस्कार करने के बाद उसकी राख को एक डिब्बे में बंद कर लिया और उस डिब्बे को वो घर ले आई।

widow lady

अगले दिन केसी ने वो डिब्बा लिया जिसमे उसके पति की राख थी। डिब्बा उठाते समय थोड़ी सी राख खुद बखुद उसके हाथ पर गिर गई। इसके बाद केसी ने उस राख को झाड़ा नहीं क्यूकि वो नहीं चाहती थी कि जरा सी भी राख नीचे गिरे। उसने अपने हाथ पर गिरी राख को चाट लिया। जब केसी ने अपने हाथ पर गिरी राख चखी तो उसे काफी अजीब सा लगा जिसके बाद उसका राख खाने का मन हुआ.

बता दे कि इसके बाद केसी ने और राख निकाली और उसे खाने लगी. जी हां इसके बाद तो मानो केसी को इसकी लत लग गई. वैसे आपको जान कर बेहद हैरानी होगी, लेकिन केसी अपने घर में बनने वाले खाने तक में भी इस राख को डाल देती थी. हालांकि ये सुनने में काफी अजीब लग रहा है, लेकिन ये सच है. हालांकि केसी की इस अजीबोगरीब आदत की वजह से उसके दोस्त और घर वाले भी काफी परेशान थे।

Related posts

विराट कोहली शेयर की अपनी दस साल पुरानी फोटो, फोटो में राहुल द्रविड़ भी नजर आ रहें हैं

Ishaat zaidi
9 years ago

वीडियो: नशे में धुत्त लड़की चढ़ गयी कार के ऊपर और फिर….

Shashank
8 years ago

भारत ने कंगारुओं को हराकर चौथी बार किया अंडर-19 विश्व कप पर कब्ज़ा

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version