इन दिनों ताइवान में एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. बता दें की यहाँ एक पत्नी का प्यार ही पति के लिए जानलेवा बना गया है. बता दें कि यहां शारीरिक संबंध बनाने के दौरान एक पत्‍नी ने जोश में अपने पति का ऐसा हाल कर दिया कि वह अब हॉस्पिटल में सीरियस कंडीशन में पड़ा है. इस मामले (पत्नी ने पति को घायल किया) ने हर किसी के होश उड़ा कर रख दिया है.

49 साल की पत्नी ने पति का करा बुरा हाल (पत्नी ने पति को घायल किया):

आपको बता दें कि बताया जा रहा है कि 49 साल की पत्नी शाय की  उत्तेजना की वजह से उसके 51 साल के पति की हालत गंभीर स्थिति में पहुँच गई थी. बता दें कि एक news वेबसाइट के मुताबिक पत्नी ने उसका दायां टेस्टिकल दांतों से काट कर अलग कर दिया.

wife wounded husband
wife wounded husband

बता दें कि ये हादसा (पत्नी ने पति को घायल किया) तब हुआ जब 26 दिसंबर की सुबह करीब 2 बजे वांग और शाय साथ में थे. इसी दौरान शाय शारीरिक संबंध बनाते हुए अचानक से उत्तेजना के चरम पर पहुंच गई और गलती से पति का टेस्टिकल काट लिया और इस दौरान दांया टेस्टिकल कटकर शरीर से अलग हो गया.

तड़पता पति आनन-फानन में पहुंचा हॉस्पिटल:

आपको बता दें कि अभी हाल में ही ताइवान में पति पत्नी को लेकर एक हैरान कर देने वाला संगीन मामला सामने आया है. यहाँ एक पत्नी अपने पति के साथ शारीरिक संबंध बनाते समय इतनी उत्तेजित हो गई कि उसने पति के एक टेस्टिकल (वीर्यकोष) को ही दांत से काट डाला और इसके बाद पति की हालत एकदम खराब हो गई.

wife wounded husband
wife wounded husband

बता दें कि पत्नी की इस हरकत के बाद दर्द से तड़पते पति को आनन-फानन में तुरंत ही अस्‍पताल ले जाया गया और इस दौरान कटोरे में अपना एक टेस्‍टिकल लिए हुए पति को देखकर वहां खड़े लोगों के होश उड़ गए थे.

ये भी पढ़ें, VIDEO : CM योगी की फ्लीट के आगे आ गया युवक

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें