भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच आज दिल्ली में खेला जायेगा. तीन मैच की इस श्रृंखला को लेकर भारत पर दबाव ज्यादा है. इसके पहले भारत इस फ़ॉर्मेट में NZ को कभी नहीं हरा पाया है. हालाँकि अभी भी आशीष नेहरा के अंतिम एकादश (ashish nehra) में शामिल किये जाने को लेकर तस्वीर साफ़ नहीं हो पायी है.
नेहरा (ashish nehra) को अंतिम एकादश में जगह मिलने को लेकर तस्वीर साफ नहीं:
- टीम कॉम्बिनेशन और विदाई मैच को लेकर असमंजस की स्थिति है.
- ऐसे में कोहली क्या करते हैं ये देखने वाली बात होगी.
- वहीँ बात अगर मैच की करें तो NZ इस फोर्मेट में भारत से कभी नहीं हारा है .
- एक मनोवैज्ञानिक लाभ इस टीम को मिल सकता है.
- भारत ने एकदिवसीय सीरीज तो जीत ली लेकिन NZ ने कड़ी टक्कर दी है.
- ऐसे में भारत के सामने अपना बेस्ट 11 उतारना होगा अगर भारत जीत की संभावना तलाश रहा है.
इन परिस्थितियों में नेहरा शामिल हो सकते हैं टीम में:
- दूसरी तरफ आशीष नेहरा हैं जो अपना आखिरी मैच खेलने जा रहे हैं.
- नेहरा को जगह देने के लिए टीम से भुवी या बुमराह में से एक को बाहर रखना होगा या फिर एक स्पिनर कम रखना होगा.
- हार्दिक पंड्या को इस फोर्मेट में बाहर रखने का जोखिम कोहली लेंगे, इसकी उम्मीद भी कम ही दिखाई दे रही है.
- इन तमाम उठापटक के बीच कोहली की परेशानी बढ़ गई है.
- वहीँ दिल्ली के दर्शक भी लोकल बॉय को आखिरी मैच में खेलते देखना चाहते हैं.
- अंतिम एकादश की घोषणा के लिए 38 वर्षीय नेहरा को शाम तक का इंतजार तो करना ही पड़ेगा.