पहेले से ही कॉल ड्रॉप पर सख्त (भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ) TRAI ने अब और भी सख्त कदम उठाने का फैसला किया है|TRAI के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा कि नियम से अधिक कॉलड्रॉप होने पर कड़ी कार्रवाई कि जाएगी|
शर्मा ने कहा TRAI ने सभी ऑपरेटरों से उनकी कॉल और कॉलड्रॉप के प्रतिशत के डेटा की मांग की है|डेटा प्राप्त होने के बाद यदि नियमों में अनदेखी मिलती है तो TRAI नियमानुसार उचित कदम उठाएगा|बता दे कि TRAI के नियमानुसार 1000 में 5 से अधिक कॉल ड्रॉप नहीं होनी चाहिए| इससे अधिक कॉल ड्रॉप होने पर कार्रवाई होने का प्रावधान है|
रिलायंस जियो का एयरटेल पर आरोप
- एयरटेल कि पर्याप्त इंटरकनेक्टिविटी न होने के कारण जियो के 2 करोड़ कॉल ड्रॉप हुए हैं|
- जियो का ये भी आरोप है कि पिछले 15 दिनों में इंटरकनेक्शन प्वाइंट में बढ़ोतरी नहीं हुई है|
कनेक्टिविटी विवाद पर ट्राई के सख्त कदम
- रिलायंस जियो एवं अन्य आपरेटरों के बीच चल रहे कनेक्टिविटी विवाद को ले कर ट्राई ने कठोर कदम उठाते हुए सर्विस क्वालिटी उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है|
- TRAI ने सर्विस प्रोवाइडर्स से अपने नेटवर्क में जाम की स्थिति का भी ब्योरा मांगा |
- TRAI ने सभी टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से उनके पॉइंट आफ इंटरकनेक्शन (पीओआई) में जाम का स्तर क्या हैये भी पूछा है |
- TRAI ने सभी आपरेटरों से 15 – 19 सितंबर तक दिन के आधार पर कितनी कॉल की गईं और इनमें कितनी कॉल ड्रॉप हुई इस सब के आंकड़ों कि मांग कि है|
कॉल ड्रॉप मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, जानिए कोर्ट ने क्या कहा