गुलाबी सर्दी का हुआ आगाज,धुंध से ढकी फिजा

-नवंबर का दूसरा हफ्ता चालू अब गुलाबी सर्दी का आगाज
-कोहरे के चलते सुबह न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही
-सुबह और शाम को ठंढ दिखाती है अपना असर
-दोपहर में अभी भी रहता है गर्मी का एहसास

नवंबर का दूसरा हफ्ता चालू हो चुका है और अब हरदोई में गुलाबी सर्दी का आगाज भी हो चुका है।अभी हाल में एक दिन सुबह जबरदस्त कोहरा था लेकिन आज शनिवार की सुबह भी हरदोई में हल्का कोहरा छाया है।हल्के कोहरे के चलते सुबह न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है और आसमान से सूर्य देवता की किरणों में तेजी व गर्माहट नही है।हालांकि सुबह शाम ठंढ लगती है लेकिन दोपहर में धूप निकल आने से लोगों को सर्दी अधिक परेशान नहीं कर रही।फिलहाल अगले हफ्ते तापमान के नीचे जाने की संभावना है। यदि पहाड़ों पर बर्फबारी अथवा बारिश होती है तो तापमान यहां भी नीचे जा सकता है।

Report – Manoj

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश की खबरें, आपके शहर का हाल, वायरल न्यूज़ …पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें . लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें