Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

मथुरा जंक्शन पर महिला अपने पति के लिए बनी देवदूत, मुंह से सांस देकर बचाई पति की जान

मथुरा जंक्शन पर महिला अपने पति के लिए बनी देवदूत, मुंह से सांस देकर बचाई पति की जान

मथुरा-

मथुरा जंक्शन पर शनिवार को एक महिला ने अपनी बुद्धि और विवेक से अपने पति की जान बचा ली । उस महिला के पति अचानक हार्ट अटैक के शिकार हो गए, मगर महिला ने हिम्मत नहीं हारते हुए अपने पति को सीपीआर (Cardiopulmonary resuscitation) दी। वह अपने पति को मुंह से सांस भी देती रही, जिससे उसके पति की धड़कन और सांस चलती रही। वहां मौजूद आरपीएफ के जवानों ने भी महिला की मदद की।आरपीएफ जवान महिला के पति के हाथ और पैरों की मालिश करते रहे। इस प्रयास का नतीजा यह रहा कि हार्ट अटैक आने के बावजूद महिला के पति के प्राण बच गए।
आरपीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह मथुरा जंक्शन पर निजामुद्दीन से कोझिकोड कोयंबटूर एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई। 70 साल के केशवन को दिल का दौरा पड़ा था। जानकारी मिलते ही प्लेटफॉर्म पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने केशवन को सीपीआर देने की प्रक्रिया शुरू की। इस बीच उनकी पत्नी दया अपने पति को करीब 10 मिनट तक मुंह से सांस देती रही। उनके प्रयास के कारण केशव की जिंदगी बच गई । होश में आते ही आरपीएफ के जवानों ने उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। मथुरा जंक्शन पर तैनात आरपीएफ के जवानों की मानवता और महिला की बहादुरी की सभी सराहना कर रहे हैं।

Report:- Jay

Related posts

Talent Hunt 2k18 witnessed Singing Sangram on Day 3

Minni Dixit
6 years ago

मई से यूपी में मिलेंगे फ्रेशमेन्स वैली के उत्पाद।

UP.org Editor
8 years ago

शराब पीना सर्दियों में और भी खतरनाक!

Manisha Verma
8 years ago
Exit mobile version