[nextpage title=”news” ]

ये दुनिया जितनी ही खूबसूरत है. उससे ज्यादा अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय लगों से भरी हुई है. आज भी दुनिया में ऐसे बहुत से लोग मौजूद हैं, जिसे न पहले कभी किसी ने देखा है और न ही सुना है. क्या आप भी देखना चाहते हैं, ऐसी ही लोगों को जो दुनिया में सबसे अलग हैं. जी हाँ आज हम आपके लिए ऐसे ही खबर लेकर आये हैं. बता दें कि स्‍लोवाकिया में रहने वाली 30 साल की इस खूबसूरत महिला (woman half face) का सिर्फ आधा चेहरा ही है. जी हां इनके हौसले और हिम्मत को जानकर आप दंग रह जायेंगे. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, ये हैं साउथ की 3 हाइएस्ट पेड आइटम गर्ल, ड्रग रैकेट से जुड़ा है नाम!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

30 साल से जी रही आधे चेहरे के साथ (woman half face):

  • बात दें कि स्‍लोवाकिया की रहने वाली 30 साल की इवांका डेंसिसोवा गोल्‍डेनहेर सिंड्रोम से पीड़ित हैं.
  • जी हां ये एक जन्मजात खरनाक बिमारी होती है.
  • जिसमे इंसान के चेहरे के कई अंग पूरी तरह से विकसित नहीं होते हैं.
  • वहीँ साथ ही शक्‍ल भी आधी-अधूरी रह जाती है.

1

  • बता दें कि इवांका बचपन से इस खतरनाक बिमारी के साथ जीती आ रही हैं.
  • चेहरे के एक साइड से आपको इनके बारे में बिकुल भी पता नहीं चलेगा.
  • वहीँ ये अपनी हर फोटो में बेहद खूबसूरत भी नजर आती हैं.
  • बता दें कि इस बिमारी को लेकर कई बार उनके मन में सुसाइड कर भी ख्‍याल आया.
  • लेकिन इवांका ने हिम्‍मत नहीं हारी और उन्होंने इस अपनी कमजोरी को दुनिया से छिपाते-छिपाते 30 साल गुजार लिए.
  • जी हाँ आज तक कोई नहीं जान पाया कि ये आधे चेहरे के साथ जी रही हैं.

करवा रही सर्जरी:

  • बता दें कि पेशे से वकील इवांका (woman half face) अब चाहती हैं कि वह अपने चेहरे को सही आकार दे सकें.

2

  • वहीँ इसके लिए उन्होंने अमेरिका में एक सर्जरी करवा ली है और दूसरी सर्जरी सितंबर में होनी है.
  • बता दें कि इस चेहरे के बाद इवांका का चेहरा पूरी तरह से बदल जाएगा.

ये भी पढ़ें, पुराने ‘सिक्कों’ की यहां हो रही नीलामी, होगी लाखों की कीमत!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें