[nextpage title=”viral” ]
दुनिया भर में कई ऐसे अजीबोगरीब लोग है जिनकी हरकते सुनकर शायद किसी को यकीन नहीं होगा। मगर ऐसे लोग अपनी हरकतों को लोगो के विरोध के बावजूद करना बंद नहीं करते है। दुनिया भी ऐसे लोगो का भरपूर विरोध करती है लेकिन इसके बाद भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। इन दिनों ऐसी ही एक महिला की चर्चा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें इस महिला का किया गया काम शायद किसी को भी हैरान करने के साथ ही परेशान भी कर देगा। आप भी इस महिला की हरकतों को जानें और इस पर अपनी प्रतिक्रिया (railway station) अवश्य दें।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
महिला ने की स्टेशन (railway station) से शादी :
- दुनिया भर में शादी को पवित्र बंधन मानते है क्योंकि ये दो दिलो को जोड़ने का काम करती है।
- मगर कभी-कभी लोगो को कुछ समस्या के चलते पेड़ या जानवरों से शादी करनी पड़ती है।
- मगर क्या अपने कभी सुना है कि किसी महिला ने इमारत से शादी की हो।
- जी हाँ ऐसा हुआ है और हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है।
- अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला सुनने में आया है।
- यहाँ पर एक महिला ने 36 सालो तक रेलवे स्टेशन से प्यार किया और फिर उसी से शादी कर ली।
- दरअसल 45 साल की ये महिला वहीँ के सेंटा रेलवे स्टेशन से 36 सालो से प्यार कर रही है।
- उस महिला का कहना है कि वो स्टेशन के साथ ही अपना परिवार बढ़ाने के सपने देख रही है।
- वे कहती है कि 9 साल की उम्र से ही वे इस रेलवे स्टेशन को अपना मान चुकी है।
- उन्होंने कहा कि शादी करने के बाद वे हर रोज इस स्टेशन से मिलने अवश्य आती है।
- रेलवे स्टेशन की दीवारों को वे गले लगाती है और उस स्टेशन को अपने पास महसूस करती है।
- यही काफी नहीं, उस महिला ने तो अपने नाम के आगे स्टेशन का नाम भी जोड़ लिया है।
- मगर ऐसा करने का कारण भी उस महिला ने सभी को बताया है।
- वे कहती है कि उन्होंने एक युवक को चाहा जिसने आगे जाकर उन्हें धोखा दिया और चला गया।
- इसी के बाद ही उन्होंने स्टेशन को अपना साथी बनाया क्योंकि वो उन्हें छोड़कर कहीं नहीं जाएगा।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Railway Station
#usa woman married railway station
#usa woman marry railway station
#woman in USA married a railway station
#woman married a railway station
#woman married railway station
#woman marry railway station
#woman marry railway station in usa
#महिला की रेलवे स्टेशन से शादी
#महिला की शादी रेलवे स्टेशन से
#महिला ने की रेलवे स्टेशन से शादी
#महिला रेलवे स्टेशन शादी