देश के प्रधानमंत्री का पद ऐसा होता है जिसका सभी आदर करते हैं। जनता के बीच चर्चा है कि देश के इतिहास में नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री पहली बार हुआ है। देश की जनता का कहना है कि मोदी की वजह से ही देश-विदेश में भारत की छवि अन्य देशों की अपेक्षा कहीं अच्छी बनी है। यही कारण है कि पीएम मोदी का सत्ता से लेकर विपक्ष के नेता भी सम्मान करते हैं। इस बीच पीएम मोदी की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वे एक महिला को झुककर प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर एक नया कोहराम मच गया है।
NGO की चीफ फंक्शनरी ऑफिसर है महिला :
- पीएम मोदी की एक फोटो सामने आई है जिसमें वे एक महिला के सामने झुककर प्रणाम करते नजर आ रहे हैं।
- ख़ास बात है कि महिला की तस्वीर केवल मोदी के साथ ही नहीं बल्कि कई बड़ी हस्तियों के साथ हैं।
- दरअसल प्रधानमंत्री मोदी के साथ फोटो में नजर आ रही महिला दीपिका मॉन्डल हैं।
- पीएम मोदी के साथ उनकी ये तस्वीर अप्रैल, 2015 की है जो किसी इवेंट के दौरान खींची गई थी।
- वे दिल्ली बेस्ड एक एनजीओ ‘दिव्य ज्योति कल्चरल ऑर्गेनाइजेशन एंड वेल्फेयर सोसाइटी’ की चीफ फंक्शनरी ऑफिसर हैं।
- उनकी फेसबुक प्रोफाइल से पता चलता है कि वे इस एनजीओ में 2003 से इस पद पर हैं।
- दीपिका मॉन्डल की फेसबुक प्रोफाइल पर जाने से पता चला कि उनकी तस्वीरें में कई बड़ी हस्तियां मौजूद हैं।
- वेबसाइट के मुताबिक, एनजीओ आर्ट एंड कल्चर, एजुकेशन एंड लिटरेसी, इन्फॉर्मेशन-कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी पर काम करने के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग देता है।
- जानकारी के अनुसार, एनजीओ तीन राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र और वेस्ट बंगाल में ऑपरेट करता है।