[nextpage title=”news” ]

ये दुनिया जितनी ही खूबसूरत है. उससे ज्यादा अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय चीजों से भरी हुई है. आज भी दुनिया में ऐसी बहुत सी चीजें मौजूद हैं, जिसे न पहले कभी किसी ने देखा है और न ही सुना है. क्या आप एक ऐसी जगह रह सकते हैं जहां महिलाओं की एंट्री पर पाबंदी हो. जी हाँ आज हम आपके लिए ऐसे ही अद्भुत और अजीबोगरीब खबर लेकर आये हैं. बता दें की ये दुनिया की मात्र एकलौती जगह है. जहां महिलाओं (womans not allowed) को वहां रहने और जाने की इजाजत बिलकुल नहीं है. वाकही ये जगह आपको हैरान कर देगी. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर.

ये भी पढ़ें, प्रियंका के साथ हुई हरकत की ‘तस्वीरें’ हो रही हैं वायरल!

येभी पढ़ें, इस सुन्दर लड़की की उम्र हर किसी को कर रही हैरान!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

सालों पुराना है आइलैंड (womans not allowed) का इतिहास:

  • बता दें कि जापान में एक ऐसा अजीबोगरीब आइलैंड है, जहां सिर्फ पुरुष ही जा सकते हैं.

Okinoshima island 2

  • जी हाँ इस आइलैंड में सालों पुरानी परम्परा के हिसाब से यहां महिलाओं (womans not allowed) को रहने की बिल्कुल इजाजत नहीं है.
  • आपको जानकार हैरानी होगी कि यूनेस्को ने इसे वर्ल्ड हेरिटेज साइट की सूची में शामिल किया है.
  • सच में ये हैरान कर देने वाला आइलैंड है.
  • इस आइलैंड का नाम ओकिनोशिमो है, जो लगभग 240 एकड़ में फैला हुआ है.
  • यहाँ के लोगों का की मान्यता के अनुसार यहां समुद्र की देवी का मंदिर बना है.
  • बता दें कि इस आइलैंड का इतिहास करीब 2000 साल पुराना है.

Okinoshima-Japanese-Island

  • यहाँ के मंदिर के पिजारीयों को मानना है कि महिलाओं के आने से यह आइलैंड नष्ट हो जायेगा.
  • इसीलिए यहाँ महिलाओं को अंदर आने की अनुमति नहीं है.
  • बता दें कि इस द्वीप में साल में सिर्फ एक बार 27 मई को लोगों को आने की इजाजत मिलती है.
  • यह भुत ही सुन्दर है, लेकिन मायताओं के चलते पर्यटकों को अपने परिवार के साथ यहां आने की अनुमति नहीं है.
  • यहां मंदिर के पुजारी का कहना है कि दुनियाभर के पर्यटक यहां आना चाहते हैं.
  • लेकिन हम किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं देंगे.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें