[nextpage title=”news” ]
जहां 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये गए स्वच्छ भारत अभियान को बड़े पैमाने पर विस्तार देने के लिए केंद्र सरकार लगातार लोगों को इस मिशन से जुड़ने और समझाने का कार्य कर रही है, लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (women brooming) में एक महिला को इस तरह सफाई करते देख कर सभी हैरान है.
अगले पेज पर देखें ये वीडियो…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
वायरल हो रहा वीडियो (women brooming):
https://youtu.be/_ZcMynMoVtY
- बता दें कि इन दिनों पाकिस्तान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
- वीडियो (women brooming) में नजर आ रही एक महिला बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में सफाई करे हुए नजर आ रही है.
- आपने कभी सोचा तक नहीं होगा एक आम झड़ी लगाने की इस गजब की सुविधा का इस्तमाल कर सकती है.
- जी हां ये महिला बड़े अनोखे अंदाज में हेवर बोर्ड के सहारे घूम-घूमकर झाडू लगा रही है.
ये भी पढ़ें, वीडियो: 23 फुट के ‘विशालकाय अजगर’ से घंटों लड़ता रहा ये व्यक्ति
- वह बड़ी आराम से एक जगह से दूसरे जगह इस हेवर बोर्ड के सहारे जाती हुई नजर आ रही है.
- वहीँ ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से देखा और लगातार शेयर किया जा रहा है.
- आपको बता दें कि इस स्मार्ट क्लिनिंग के अप्रोच को लेकर पाकिस्तानी खुद गर्व कर रहे हैं.
- सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं.
- जी हां फेसबुक, ट्विटर, व्हॉटसेप हर जगह ये वीडियो धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें, वीडियो: योगी सरकार में रोती गाय, बिलखता ग्वाला
[/nextpage]